Mirzapur news : गर्मी से सीओ चकबंदी समेत दो की मौत, पांच बीमार
वाराणसी (ब्यूरो)। मीरजापुर गर्मी के चलते चुनाव ड्यूटी में लगे सीओ चकबंदी सुल्तानपुर के उमेश कुमार समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि सुल्तानपुर के रहने वाले उमेश कुमार चकबंदी विभाग में सीओ के पद पर तैनात थे। शुक्रवार को उनकी तबीयत अचानक खराब हुई तो उनको मंडलीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान की मौत हो गई। पहीं अहरौरा क्षेत्र के कटरा वार्ड के प्रभु की मौत हो गई। स्वजन मौत की वजह गर्मी मान रहे हैं। स्वजनों का कहना है कि प्रभु को कोई बीमारी नहीं थी।
गैपुरा: क्षेत्र के देवरी मुतलके गौरा मतदान केंद्र पर तैनात पडऱी क्षेत्र के भरपुरा गांव व पीठासीन अधिकारी राजेंद्र यादव की हालत गंभीर होने पर पीएचसी सर्रोंई में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान हालत में सुधार नहीं होने पर मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि हीटवेव से हालत गंभीर होता देख पीठासीन अधिकारी को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इसी तरह कर्मचारी उमेश श्रीवास्तव जिगना थाने के पास गर्मी और लू से अचेत हो गए। जानकारी होते ही उन्हें भी पीएचसी विजयपुर में भर्ती कराया गया, जहां से मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया.
निर्वाचन ड्यूटी पर आए होमगार्ड की तबीयत बिगड़ी
अहरौरा: क्षेत्र के मझीयार बरबकपुर मतदान केंद्र पर आए हुए होमगार्ड की शुक्रवार की शाम लू लगने से तबीयत बिगड़ गई। पुलिस होमगार्ड को सीएचसी लेकर पहुंची जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया। सातवें अंतिम चरण के चुनाव में फतेहपुर जनपद में तैनात होमगार्ड की मझीयार बरबकपुर मतदान केंद्र पर ड्यूटी लगी हुई थी। बस से पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र पर पहुंची। तभी कुछ समय के बाद होमगार्ड की तबियत बिगडऩी शुरू हुई। सीएचसी पर मौजूद चिकित्सक अभिषेक सिंह ने बताया कि होमगार्ड को तबीयत लू लगने से खराब हुई है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि होमगार्ड को वाराणसी रेफर किया गया है। दो कर्मियों की हालत बिगड़ी, एक बीएचयू रेफरजमालपुर: क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए लगाए गए दो कर्मियों की हालत खराब होने पर सीएचसी केंद्र से एक को बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया एवं दूसरे कर्मचारी का इलाज सीएचसी केंद्र पर चल रहा है। बांदा जनपद के हमीरपुर निवासी 55 वर्षीय होम गार्ड श्यामसुंदर पुत्र अंबिका प्रसाद की ड्यूटी पिड़खिर बूथ पर लगी हुई थी, जिनका हालत गंभीर होने पर सीएचसी केंद्र भर्ती कराया गया ,जहा हालत गंभीर रहने पर बीएचयू वाराणसी के लिए चिकित्सक ने रेफर कर दिया। गैपुरा के खमरिया के 51 वर्षीय दिनेश चंद्र शुक्ल की ड्यूटी खेमईबरी बूथ पर पीठासीन अधिकारी के लिए लगा हुआ था जिनका हालत खराब होने पर सीएचसी केंद्र में इलाज चल रहा है.