मीरजापुर : डगमगपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित लाइन किनारे घास में सोमवार सुबह एक व्य1ित का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. स्टेशन मास्टर की ओर से मिली मेमो पर पहुंची जीआरपी ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. ऐसे में उसे मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया. मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने गिरने तो किसी ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई.


मीरजापुर : डगमगपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित लाइन किनारे घास में सोमवार सुबह एक व्य1ित का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गईस्टेशन मास्टर की ओर से मिली मेमो पर पहुंची जीआरपी ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिलीऐसे में उसे मर्चरी हाउस में रखवा दिया गयामौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने गिरने तो किसी ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई डगमगपुर स्टेशन से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित खंभा संख्या 711/15 ए और 711/17 के मध्य अप लाइन किनारे झाड़ी के अंदर एक व्यक्ति का कंकाल पड़ा थासुबह गांव के लोग शौच करने के लिए लाइन किनारे गए तो उनकी नजर उस पर पड़ीइसके बाद स्टेशन मास्टर को सूचना दीघटनास्थल पर जीआरपी एसआइ रमेश चंद्रा टीम के साथ पहुंच गए और कंकाल को बाहर निकलवाकर आसपास के लोगों से पहचान के लिए पूछताछ की लेकिन असफल रहेएसआइ ने बताया कि कंकाल कम से कम आठ दिन पुराना प्रतीत हो रहा है, शरीर के ज्यादातर हिस्से गल गए थेआशंका जताई कि किसी ट्रेन से गिर गया होगाबताया कि मृतक ने गले में धागा, दो पैंट और काले रंग का शर्ट पहना हुआ थाकहा कि 72 घंटे बाद शिनाख्त नहीं होने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

Posted By: Inextlive