Mirzapur news news: मीरजापुर में बच्चों के विवाद में चले धारदार हथियार, तीन घायल, बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर
वाराणसी (ब्यूरो)। मीरजापुर विंध्यासचल थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के पास सोमवार की रात दो लड़कों के बीच हो रहे विवाद को शांत कराने गए मोहित द्विवेदी, विशाल मोदनवाल आदि से आरोपितों ने मारपीट कर ली। आरोप है कि मामला बढऩे पर आरोपितों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमेें मोहित, विशाल सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी विंध्याचल ले जाय गया। जहां विशाल मोदनवाल की हालत बिगडऩे पर उन्हें वाराणसी के बीएययू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
घटना के बाद मोहित द्विवेदी थाने में तहरीर दी कि वह सोमवार की रात रोडवेज बस स्टैंड ओर की जा रहे थे। इस बीच बस स्टैंड के पास विशाल मोदनवाल से कुछ लोग किसी बात को लेकर कहा सुनी कर रहे थे। शोरगुल सुनने पर वह बीच बचाव करने पहुंच गए। जहां विवाद कर रहे आरोपितों ने विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते मारपीट करने लगे। इसी बीच दो युवकों ने धारदार हथियार निकालकर हमला बोल दिया। इसमें मोहित, विशाल व मोहित मोदनवाल घायल हो गए। शोरगुल पर आसपास के लेाग पहुंचे और बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इस मामले में विंध्याचल थानेदार दयाशंकर ओझा ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.