Mirzapur news: मीरजपुर में पार्टी के दौरान चली कुल्हाड़ी और लाठी, अस्पताल में इलाज के दौरान एक की मौत
वाराणसी (ब्यूरो)। मीरजापुर देहात कोतवाली के चेरुईराम गांव में शुक्रवार की रात पार्टी के दौरान विवाद में युवक की जान चली गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी निशा की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
चेरूईराम गांव के रहने वाले मुंशी ने बैंक से लोन लिया हुआ है जिसे जमा करने के लिए अपने पिता जीतू से जमीन बेचकर रुपये देने की मांग कर रहा था। रुपये नहीं देने पर उनको घर पर रहने नहीं दे रहा था। इसके चलते जीतू इसी कोतवाली के रानीबारी गांव में रहने वाली अपनी बहन के यहां जाकर अक्सर रहते थे। यह देख उसके पटीदार सुड्डू इसका विरोध करते थे। वे मुंशी से पिता जीतू को घर पर रखने को कहते थे, जिसको लेकर मुंशी नाराज हो जाता था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होता था। दो दिन पूर्व जीतू अपने घर आए थे। शुक्रवार की रात सुडडू के पिता मुकुल राम के साथ पार्टी रखी थी। इसमें मुंशी व सुडडू भी पहुंच गए। सभी ने एक साथ मिलकर खाना खाया। इसी बीच मुंशी ने दोबारा पिता से जमीन बेचकर रुपये देने की बात कही तो वे नाराज हो गए। सुडडू ने मुंशी से पिता को परेशान करने से मना किया तो वह आक्रोशित हो गया। विवाद करने लगा। आरोप है मारपीट होने पर मुंशी ने अपने पिता जीतू के साथ मिलकर सुड्डू पर कुल्हाड़ी व लाठी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुड्डू को देर रात मंडलीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
देहात कोतवाल राणा प्रताप यादव ने बताया कि मुंशी और सुड्डू में घरेलू बातों को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात चार लोगों ने पार्टी रखी थी, जिसमें विवाद होने पर मुंशी और उसके पिता ने मिलकर कुल्हाड़ी व लाठी से सुड्डू को मारकर घायल कर दिया, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पत्नी निशा की तहरीर पर चेरूईराम के मुंशी उसके पिता जीतू के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।