मीरजापुर: राजगढ़ क्षेत्र के बहिकटवा गांव में गुरुवार को तालाब में डूब रही चार वर्षीय पुत्री को बचाने के चक्कर में मां ने छलांग लगा दिया. उधर से गुजर रहे दादा भी बहू व पोती को डूबता देख कूद पड़े. बहू को तो बचा लिया लेकिन पोती को नहीं बचा पाए.


मीरजापुर: राजगढ़ क्षेत्र के बहिकटवा गांव में गुरुवार को तालाब में डूब रही चार वर्षीय पुत्री को बचाने के चक्कर में मां ने छलांग लगा दियाउधर से गुजर रहे दादा भी बहू व पोती को डूबता देख कूद पड़ेबहू को तो बचा लिया, लेकिन पोती को नहीं बचा पाएकाफी मशक्कत के बाद पोती को पानी से निकाला गयास्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही बालिका का अंतिम संस्कार कर दिया बहिकटवा गांव के बृजेश यादव की पत्नी संगीता यादव गुरुवार को घर की पुताई के लिए गांव के तालाब से मिट्टी लेने के लिए अपनी चार वर्षीय पुत्री आर्या यादव को लेकर गई थीबेटी को तालाब के भीटे पर बैठाकर मिट्टी खोदने लगीइसी बीच बेटी का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिरकर डूबने लगीजब मिट्टी खोदकर खाली हुई तो पुत्री दिखाई नहीं दीइसी बीच उनकी नजर तालाब में पुत्री को डूबता देख छलांग लगा दी, लेकिन वह भी डूबने लगीसंयोग था कि उसी समय ससुर रामजी यादव चारा लेकर आ रहे थेपोती और बहू को डूबता देख तालाब में कूद गए और बहू को बचा लिया, लेकिन पोती आर्या का पता नहीं चल सका

Posted By: Inextlive