मीरजापुर के बरगवां में शनिवार रात उधार के रुपये मांगने को लेकर हुए विवाद और हाथापाई के दौरान पति रामबली का बचाव करने आई पत्नी कविता को आरोपितों ने धक्का मार दिया इससे उसकी मौत हो गई।

वाराणसी (ब्यूरो)मीरजापुर के बरगवां में शनिवार रात उधार के रुपये मांगने को लेकर हुए विवाद और हाथापाई के दौरान पति रामबली का बचाव करने आई पत्नी कविता को आरोपितों ने धक्का मार दिया, इससे उसकी मौत हो गई। रामबली की तहरीर पर पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ गैरइरादन हत्या, एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। वहीं, तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।

पति रामबली ने बताया कि वह शनिवार की रात गांव के ही रमजान अली व उसकी मां नफीसा अली से नौ माह पूर्व उधार दिए गए रुपये मांगने के लिए पहुंचा था। यहां दोनों ने रुपये देने से मना कर दिया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे अपशब्द कहने लगे। इसके बाद वह अपने घर वापस आ गया। तभी पीछे से रमजान, नफीसा और पड़री का रहने वाला गोलू हमारे घर आकर हाथापाई करने लगे। विवाद होता देख घर के अंदर से पत्नी कविता आई और बीच बचाव करने लगी तो तीनों ने कविता को धक्का दे दिया जिससे वह गिरकर बेहोश हो गई। भाई धीरज, मां निर्मला तथा भाभी प्रमिला और मंजू बेहोश कविता को एंबुलेंस से चुनार सीएचसी लेकर गए। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान कविता की मौत हो गई।

भागने की फिराक में थे आरोपित

कोतवाल नरेंद्र सिंह ने बताया कि कविता की हत्या के मामले में आरोपितों की तलाश की जा रही थी। रविवार सुबह तीनों आरोपित डगमगपुर से गोल्हनपुर आने वाले रास्ते पर बस का इंतजार कर रहे थे। तीनों को पकड़ कर पूछताछ की तो पता चला कि रमजान अली, नफीसा बेगम तथा गोलू उर्फ शैलेंद्र प्रताप हैं जो घटना में शामिल हैं। वह कहीं भागने की फिराक में थे लेकिन पकड़े गए।

Posted By: Inextlive