मीरजापुर मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर विंध्याचल में गैपुरा के खम्हरिया दमुआन कटरा स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर के पास रविवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब 22 दर्शनार्थियों से भरे मालवाहक आटो व टूरिस्ट बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई

वाराणसी (ब्यूरो)। मीरजापुर मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर विंध्याचल में गैपुरा के खम्हरिया दमुआन कटरा स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर के पास रविवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब 22 दर्शनार्थियों से भरे मालवाहक आटो व टूरिस्ट बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में सास-बहू समेत तीन दर्शनार्थी की मौके पर मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। आटो में नौ महिलाएं, सात बच्चे व छह पुरुष सवार थे।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों व पुलिस ने आटो में फंसे दर्शनार्थियों को जेसीबी मशीन व कटर से काटकर बाहर निकाला। मौके पर पहुंची चार एंबुलेंस के जरिये घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई ले जाया गया, जहां से मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, मंडलीय अस्पताल से घायल राधेश्याम, मुलायम, प्रिंस व नितेश को वाराणसी स्थित बीएचयू के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जबकि 15 लोगों का मंडलीय अस्पताल में उपचार के बाद प्रयागराज भेजा गया। घटना की जानकारी पाकर एडीएम शिव प्रताप शुक्ल, एएसपी सिटी नितेश सिंह आदि ने घायलों का हाल जाना। कुछ लोग कांवरिया बस से आटो टकराने की बात कर रहे थे, हालांकि पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा।

प्रयागराज के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के उग्रसेनपुर थानापुर गांव के चौहान बस्ती के रहने वाले कल्लू चौहान व राधेश्याम सगे भाई है। राधेश्याम के दो बेटे मारकंडे व मुलायम के तीन बच्चों का कौशांबी जिले के कड़े धाम मानिकपुर में मुंडन होना था। इसमें मुलायम के दो बेटे हिमांशु व प्रिंस तथा मारकंडे के बेटे गोलू का मुंडन होना था। इसके लिए राधेश्याम ने अपने भाई कल्लू चौहान के परिवार,

अपने परिवार व रिश्तेदारों को बुलाया था। एक मालवाहक आटो बुक करके शनिवार की सुबह कौशांबी के लिए सभी निकले थे। आटो में 22 लोग सवार थे। वहां तीनों बच्चों का मुंडन कराकर दर्शन-पूजन करते हुए शाम को प्रयागराज आ गए। अगले दिन सभी मालवाहक आटो में सवार होकर विंध्याचल दरबार में माता का दर्शन के लिए मीरजापुर आ रहे थे। रविवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे के करीब जैसे ही दर्शनार्थियों को लेकर आटो विंध्याचल के गैपुरा स्थित खम्हरिया दमुआन गांव के सामने पहुंची, इसी दौरान मीरजापुर से प्रयागराज की ओर रही जा रही टूरिस्ट बस से टक्कर हो गई। हादसे के बाद चालक सहित आगे बैठे तीन लोग आटो के केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पीछे बैठे लोगों को गंभीर चोट आ गई। सभी चीखने चिल्लाने लगे। वहीं, दूसरी तरफ टूरिस्ट बस में सवार लोगों को हल्की चोट आई।

इस दौरान मौका पाकर चालक टूरिस्ट बस लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर जब चीख-पुकार मची तो गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। पुलिस को सूचना देने के साथ ही एंबुलेंस को भी बुलाया। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से पीएचसी विजयपुर भेजा। वहां थानापुर के कल्लू चौहान, सांस फोटो देवी व बहू रेशम को आते ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि आशा देवी, बबुल्ले चौहान, मुलायम, विजय बहादुर, राधेश्याम, प्रेमा देवी, कुंदन, नितेश, रितेश, सुनीता, कविता, गोलू, मंतरा देवी, मारकंडे, पंचम, अंकुश, जय बहादुर, सोना देवी, आदित्य सहित 19 लोगों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इनमें से चार घायलों की हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि आटो को काटकर और जेसीबी से खींच कर उसमें फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। शव का पोस्टमार्टम कराकर अस्पताल में भर्ती 15 लोग प्रयागराज में इलाज कराने के लिए मंडलीय चिकित्सालय से चले गए। मुलायम का सोमवार को दुबई जाने का टिकट भी था। माता रानी का दर्शन करने के बाद विदेश जाने वाले थे लेकिन हादसा हो गया।

Posted By: Inextlive