लिया व राजपुर गांव के आधा दर्जन लोगों से बिजली बिल माफ कराने व नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर आरोपित 4.45 लाख रुपये ठगी कर फरार हो गए. पीडि़तों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रुपया दिलाने की मांग की है.


मीरजापुर: क्षेत्र के हलिया व राजपुर गांव के आधा दर्जन लोगों से बिजली बिल माफ कराने व नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर आरोपित 4.45 लाख रुपये ठगी कर फरार हो गएपीडि़तों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रुपया दिलाने की मांग की है.

पीडि़तों ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रयागराज जिले के टुंडि़हार के आरोपित रामबाबू मिश्रा वर्तमान विद्युत अवर अभियंता सलमान अहमद के साथ कई बार गांव में आया थाइसके बाद आधा दर्जन लोगों से बिल माफ करने तथा नौकरी दिलाने व केसीसी माफ कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर लियाफोन करने पर फोन नहीं उठा रहा हैहलिया के कैलाश दूबे ने शिकायत के दौरान आरोप लगाया कि जेई के साथ कई बार मीटर रीडिंग के लिए आता जाता रहाइस पर विश्वास कर लड़के को नौकरी दिलाने के नाम पर तथा बिजली बिल माफ कराने के लिए दो लाख रुपये ले लिया थाइसी तरह से संजय गिरी ने आरोप लगाया कि बिजली का बिल माफ करने के लिए 25 हजार ले लियाराजपुर के बलदेव ने आरोप लगाया कि केसीसी और बिजली बिल माफ कराने के लिए एक लाख 80 हजार रुपये ले लियामिश्रीलाल ने बिजली बिल सुधार के लिए 40 हजार रुपये दिया हैपीडि़तों ने आरोप लगाते हुए बताया कि हलिया थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए गए तो वहां भी शिकायत नहीं ली गईथक हार कर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया गया.

Posted By: Inextlive