मंत्री ने की जन सुनवाई, पीडि़तों ने समस्या बताई
-पीएम के संसदीय कार्यालय पहुंचे नगर विकास मंत्री
-नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा, जमीन का विवाद, पुलिस प्रताड़ना की शिकायतें रहीं ज्यादा नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार दोपहर में रविन्द्रपुरी स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पहुंचकर जन सुनवाई की। हालांकि उनके यहां आने से पहले काफी संख्या में फरियादी पहुंच चुके थे। मंत्री के जनसुनवाई में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा, जमीन का विवाद, पुलिस प्रताड़ना सहित सीवर पानी की समस्या की शिकायतें ज्यादा रहीं। सबकी सुनी समस्या इस दौरान मंत्री ने शुकुलपुरा खोजवा निवासी किशोरी लाल के जल संकट की समस्या सुनी। जिस पर जल कल के एक्सईएन राम कैलाश को मौके पर बुला कर जमकर फटकार लगाते हुए दोबारा ऐसी गलती न करने की हिदायत दी। वहीं जीवधीपुर बजरडीहा क्षेत्र के रहने वाले दीनानाथ मिश्रा ने गली में सीवर लीकेज को बनवाने की मांग की।पेंशन से पुलिस प्रताड़ना तक
मुमुक्षु भवन में रहने वाले दंडी स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती ने वृद्धा पेंशन के लिए दो साल से विकास भवन का चक्कर काटने के बाद भी सुनवाई नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई। सामने घाट के वृद्ध घनश्याम शर्मा ने बताया कि लंका इंस्पेक्टर बिना वजह के ही होली के दिन हमको थाने ले जाकर हवालात में डाल दिए थे। इस मामले में मंत्री को पत्र देकर इंस्पेक्टर लंका के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की। चिलबिलिया बड़ागांव के रहने वाले बच्चा गिरी ने पुलिस के मिलीभगत से दबंगों द्वारा मकान में जबरन कब्जे की शिकायत की।
पुलिस नहीं कर रही सुनवाई वहीं शिवपुर स्थित बासुदेवपुर की चन्द्र बाला देवी ने अपने 14 वर्षीय बेटे विशाल के गायब होने के एक माह बाद भी पुलिस द्वारा कोई कदम नहीं उठाये जाने पर नाराजगी जाहिर की। कश्मीरीगंज खोजवा की रहने वाली जानकी देवी ने नाटी इमली के रहने वाले बिल्डर द्वारा एक लाख देने के बाद भी फ्लैट नहीं दिये जाने की शिकायत की। शिवपुर के रहने वाले राजेश पाल ने पत्र देकर बताया कि दूरदर्शन में पैसा लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ज्वाइन करवा दिया। दिल्ली में जाने के बाद पता चला कि फर्जी है। मैथिल समाज के अध्यक्ष निरसन दास ने मांग की कि दरभंगा महल का नाम परिवर्तित नहीं किया जाना चाहिए।