मंत्री नंदी ने सहायक प्रबंधक यूपीसीडा को किया सस्पेंड
वाराणसी (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने वाराणसी के करखियांव औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी की शिकायत सही मिलने पर सहायक प्रबंधक यूपीसीडा बजरंग प्रसाद मौर्य को सस्पेंड कर दिया है। उद्यमी ने मंत्री से मिलकर शिकायत की थी। मंत्री ने अपने स्तर से मामले की जांच कराई और आरोप सही मिलने पर कार्रवाई करते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने कार्य में सुधार नहीं किया तो उनकी खैर नहीं है.
किया गया था निरीक्षण वाराणसी के करखियांव औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री मेसर्स नेचर फ्र श इंटरप्राइजेज लिमिटेड का 15 अप्रैल 2019 को यूपीसीडा वाराणसी की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था। इसमें जांच के बाद औद्योगिक इकाई द्वारा उत्पादनरत न होना बताया गया था। इसके खिलाफ नेचर फ्र स इंटरप्राइजेज की ओर से यूपीसीडा की कार्रवाई को गलत बताया गया था।उद्यमी ने की थी शिकायत
पिछले दिनों नेचर फ्र श इंटरप्राइजेज लिमिटेड के उद्यमी औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी से मिले। उन्होंने फैक्ट्री के बारे में गलत रिपोर्ट प्रस्तुत कर उत्पीडि़त करने का आरोप लगाया। मंत्री नन्दी ने मामले की जांच कराई तो प्रथम दृष्टया उद्यमी की शिकायत सही पाई गई। इसके बाद मंत्री के निर्देश पर यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने दोषी अधिकारी सहायक प्रबंधक सिविल बजरंग प्रसाद मौर्य को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.