Varanasi news: गोंडोला के साथ सेल्फी लेने की होड़
वाराणसी (ब्यूरो)। दशाश्वमेध प्लाजा में गुरुवार को गोंडोला के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मच गई। डोमेस्टिक टूरिस्ट तो मोबाइल लेकर सेल्फी लेने में व्यस्त थे तो फॉरेनर्स भी इनमें पीछे नहीं रहे। वजह साफ था वीडीए ने रोपवे का पहला गोंडोला मॉडल को दशाश्वमेध प्लाजा में सेल्फी के लिए सजा दिया है जिसका इनॉगरेशन मेयर अशोक तिवारी ने किया। इसके बाद आधे घंटे में ही दशाश्वमेध प्लाजा में भीड़ लग गयी। सबकी नजर सिर्फ गोंडोला पर जा टिकी थी.
देश का पहला रोपवे
देश का पहला रोपवे बनारस में तैयार हो रहा है। इसको देखने के लिए लाखों लोग उत्सुक हैं। ऐसे में रोपवे का एक गोंडोला को दशाश्वमेध प्लाजा में सेल्फी के लिए रखा गया ताकि फॉरेनर्स के साथ डोमेस्टिक टूरिस्ट भी सेल्फी ले सकें। मेयर ने कहा कि इसके बाद तीन और गोंडोला अप्रैल में माह में आ रहा है.
50 मीटर की ऊंचाई से काशी दर्शन
देश के पहले रोपवे सेवा मे यात्रियों को गंडोला से करीब 50 मीटर की ऊंचार्ई से काशी दर्शन के साथ ही यात्रियों को भजन भी सुनाई देगा। रोपवे काशी के यातायात समस्या को सुगम बनाने के साथ ही कम समय में प्रदूषण रहित यात्रा कराएगा। प्रोजेक्ट डायरेक्टर पूजा मिश्रा ने बताया कि रोपवे वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन से काशी विश्वनाथ मंदिर के पास गोदौलिया तक की यात्रा महज 16 मिनट मे तय की जा सकेगी.
यह रहे मौजूद
लोकार्पण के अवसर पर मेयर अशोक तिवारी, वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, परियोजना निदेशक पूजा मिश्रा व शंभू चौधरी मौजूद थे.