कल से 15 दिनों तक प्रॉपर तरीके से सभी नालों का करेंगे निरीक्षण आधा दर्जन अफसरों की टीम लगाई जाएगी 50 परसेंट नालों की सफाई बाकी


वाराणसी (ब्यूरो)बारिश सिर पर है। नगर निगम का दावा है कि 93 नालों में से 52 नालों की सफाई हो चुकी है और 20 जून तक शहर के नालों की सफाई करने का लक्ष्य रखा गया है। इसको देखते हुए नगर निगम की इंजीनियरिंग विभाग की मशीनरी युद्धस्तर पर लगी हुई है। अधिक से अधिक नालों की सफाई हो, इसके लिए नगर निगम के अधिकारी भी सड़कोंं पर उतरकर मोर्चा संभाल रखा है। नालों की स्थिति की मानिटरिंग अब खुद मेयर अशोक तिवारी करेंगे। गुरुवार से सुबह 8 से 9 बजे के बीच वह प्रतिदिन 15 दिनों तक निरीक्षण भी करेंगे। इसके लिए आधा दर्जन अधिकारियों की टीम भी लगाएंगे.

50 परसेंट नालों की सफाई बाकी

शहर के सभी नालों की सफाई का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। अभी भी 50 फीसदी नालों के सफाई का कार्य होना बाकी है, जिसके लिए जिम्मेदारों के पास महज 9 दिन का समय बचा है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस बार मानसून 20 जून के बाद दस्तक दे देगा। ऐसे में अगर समय रहते जिम्मेदारों ने नालों की सफाई का कार्य पूरा नहीं किया तो शहर में जलभराव होना तय है, जिससे लोगों को भारी फजीहत उठानी पड़ेगी.

जगह-जगह लगेगा पानी

नालों की सफाई न होने से शहर में जगह-जगह पानी लगेगा। खासकर निचले इलाकों की स्थिति बदतर हो जाती है। पानी लगने से बीमारियां फैलने लगती है। 20 लाख आबादी वाले शहर में छोटे-बड़े मिलाकर 93 नाले हैं। सफाई के अभाव में कई नाले अब भी बजबजा रहे हैं। कारण इन नालों की सफाई करने का कोई तय समय नहीं है। साल में एक बार सफाई कराकर नगर निगम के शांत बैठ जाता है.

गंदे पानी की निकासी नहीं

नालों की सफाई न होने से गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाती है। बारिश के समय उसका पानी भी बाहर नहीं निकल पाता है, जिससे बारिश के समय शहर में जलभराव की स्थिति भयावह हो जाती है। हालांकि इस बार बारिश के समय शहर में जल भराव की स्थिति नहीं हो पाए, इसके लिए नगर निगम प्रशासन बीते 15 अप्रैल से शहर के नालों की सफाई का कार्य शुरू किया है, लेकिन अभी तक महज 52 नालों की ही सफाई करा सका है। मेयर अशोक तिवारी ने 30 जून तक हर हाल में नालों की सफाई पूरा करने के लिए नगर निगम के कर्मचारियों को निर्देशित किया है। अब देखना है कि तय तिथि में नालों की सफाई होती है कि नहीं या फिर बारिश के पानी में ही जूझना पड़ेगा।

नालों की सफाई के लिए नगर निगम के कर्मचारियों को 20 जून तक का समय दिया गया है। 50 परसेंट से अधिक नालों की सफाई की जा चुकी है। खासकर जहां बारिश का पानी लगता है वहां के नालों को साफ कर दिया गया है। इसकी मानिटरिंग की जा रही है.

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त

गुरुवार से शहर के नालों का निरीक्षण करेंगे। सभी नालों की जल्द से जल्द सफाई हो, इसके लिए आधा दर्जन अधिकारियों की टीम भी लगाई जाएगी जो प्रतिदिन नालों का निरीक्षण करेंगे.

अशोक तिवारी, मेयर

Posted By: Inextlive