-मतदान के बाद प्रत्याशियों ने बिताये फुर्सत के पल, अपनों से हुई बातचीत -मेयर कैंडीडेट्स ने फैमिली मेम्बर्स के साथ घर पर बिताया वक्त VARANASI निकाय चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी एक पखवारे की आपाधापी के बाद सोमवार को काफी राहत में रहे। घर पर बैठकर इत्मिनान से चाय पीया और परिवार के सदस्यों से चुनाव से इतर भी बातें हुई। मतदान के पहले एक-एक वोट के लिए हाड़तोड़ मेहनत करने वाले कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय और अडि़यों पर जरूर पहुंचे लेकिन वहां परिणाम को लेकर बातचीत होती रही। हर कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशी की जीत के दावे करता रहा और दावे के पक्ष में तर्क भी देते रहे। परिवार रहा साथ मतदान से पहले वार्ड-वार्ड जाकर प्रत्याशियों तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश करने वालीं मेयर कैंडीडेट्स ने सोमवार को ज्यादातर वक्त घर में ही बिताया। भारतीय जनता पार्टी की मेयर कैंडीडेट मृदुला जायसवाल कुछ अस्वस्थ महसूस कर रही थीं। तो उन्होंने घर में ही समय बिताना बेहतर समझा। परिवार के सदस्य हर वक्त उनके साथ रहे। सपा प्रत्याशी साधना गुप्ता ने भी दिन का ज्यादातर समय घर पर फैमिली मेंबर्स के साथ बिताया। उनके बीच चुनाव के साथ ही अपनी बातें भी होती रहीं। कुछ मिलने-जुलने वाले जरूर आते रहे लेकिन सब हल्के-फुल्के मूड में ही रहे। चुनाव का तनाव चेहरे पर नहीं था। कांग्रेस की प्रत्याशी शालिनी यादव ने सुबह खुद परिवार के लिए चाय बनायी और सबके साथ बैठकर उसका आनंद लिया। बसपा की मेयर कैंडीडेट सुधा चौरसिया ने भी घर ही ज्यादातर वक्त परिवार के साथ बिताया। अड़ी पर खूब बतकही लड़ी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की व्यस्तता अन्य दिनों की तरह नहीं थी। फुर्सत के पल चाय-पान की अडि़यों पर बीता। पार्टी कार्यालय भी गुलजार रहे लेकिन वहीं वोट के जोड़-तोड़ की बात नहीं बल्कि कैसे जीत मिल सकती है और कैसे हार हो सकती है इसकी चर्चा होती रही। वैसे ज्यादातर का दावा अपने प्रत्याशी के जीत की ही रही। दूसरों को हार मिलेगी यह सबने समझा दिया।

Posted By: Inextlive