मऊ : शहर कोतवाली अंतर्गत मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे भीटी तमसा नदी के पुल से तमसा नदी में कूद कर स्नान कर रहे भीटी नई बस्ती निवासी 35 वर्षीय दीपक पांडेय की नदी में डूब जाने से मौत हो जाने को लेकर पुलिस हलकान रही.


मऊ : शहर कोतवाली अंतर्गत मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे भीटी तमसा नदी के पुल से तमसा नदी में कूद कर स्नान कर रहे भीटी नई बस्ती निवासी 35 वर्षीय दीपक पांडेय की नदी में डूब जाने से मौत हो जाने को लेकर पुलिस हलकान रहीलोगों के मुताबिक वह पुल से नदी में कूद कर फिर रस्सी के सहारे पुल पर चढ़कर फिर कूद रहा थाइस तरह जलक्रीड़ा करते समय अचानक नदी की तेज धारा की बैकरोलिंग यानि भंवरी के बीच फंस कर उसका शरीर नीचे चला गया, जिससे वह डूब गयाकोतवाली पुलिस गोताखोरों को लेकर शव की तलाश में लगी रहीसमाचार लिखे जाने तक मृत युवक का शव अभी बाहर नहीं निकाला जा सका थाशहर कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर शव को नदी में खोजा जा रहा हैयुवक के डूबने की सूचना उसके एक मित्र ने फैलाई जो नशे की हालत में थाइससे घटना के संदिग्ध होने की भी संभावना हैशव मिलने के बाद ही घटना की सत्यता प्रमाणित हो पाएगीफिलहाल सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है.

Posted By: Inextlive