मऊ: कोपागंज थाना के इंदारा गांव स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पीछे जवाहर नवोदय विद्यालय मार्ग पर बुधवार की सुबह सड़क किनारे एक महिला के बाल खोपड़ी व खून से सनी बोरी मिलने से सनसनी फैल गई. सबसे पहले स्कूली छात्रों की नजर खोपड़ी पर पड़ी.


मऊ: कोपागंज थाना के इंदारा गांव स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पीछे जवाहर नवोदय विद्यालय मार्ग पर बुधवार की सुबह सड़क किनारे एक महिला के बाल, खोपड़ी व खून से सनी बोरी मिलने से सनसनी फैल गईसबसे पहले स्कूली छात्रों की नजर खोपड़ी पर पड़ीफारेंसिक टीम को लेकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की इंदारा-जवाहर नवोदय विद्यालय मार्ग पर बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे कुछ लड़के सड़क से जा रहे थेसड़क के किनारे एक स्थान से बदबू आ रही थी तो लड़कों का ध्यान उस तरफ गयातभी उनकी नजर एक खोपड़ी पर पड़ी, जिसे देखकर वे चौंक गएधीरे-धीरे यह बात जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गईमौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गएग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष कोपागंज नवल किशोर सिंह भी दल-बल के साथ पहुंच गएसड़क के किनारे एक खोपड़ी व नहर के किनारे महिला के लंबे-लंबे बाल व एक खून से लथपथ बोरी मिलीदेखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बोरी में किसी महिला का सिर कटा शव बांधकर कोई नहर में फेंक दिया हो और उसे किसी जानवर ने खींच कर बाहर निकाला होराहगीरों के मुताबिक लगभग एक सप्ताह से उस स्थान पर हल्की बदबू आ रही थी, लेकिन किसी जानवर के मरे होने के अंदेशे में लोग नजरअंदाज कर रहे थेमौके पर पहुंची फारेंसिक टीम ने खोपड़ी, बाल, प्लास्टिक की बोरी व रस्सी को अपने कब्जे में ले लिया

Posted By: Inextlive