मऊ : शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को दिन में दो बजे मुख्तार अंसारी गिरोह के सहयोगी व डी-144 गैंग के लीडर अफजाल के मामा के लड़के के नाम पर क्रय सहदातपुरा में निर्माणाधीन भवन और दो सहयोगियों के नाम एग्रीमेंट की जमीन को कुर्क कर दिया.


मऊ : शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को दिन में दो बजे मुख्तार अंसारी गिरोह के सहयोगी व डी-144 गैंग के लीडर अफजाल के मामा के लड़के के नाम पर क्रय सहदातपुरा में निर्माणाधीन भवन और दो सहयोगियों के नाम एग्रीमेंट की जमीन को कुर्क कर दियापुलिस के अनुसार यह संपत्ति अपराध से अर्जित आय से क्रय की गई थी गाजीपुर जनपद के मरदह थाना के नेवादा पठानपुरा निवासी अफजाल ने अवैध तरीके से शहर के सहादतपुरा मोहल्ला में 14 कड़ी भूखंड अपने मामा के लड़के व दक्षिणटोला थाना के युसूफपुरा निवासी आशिफ खान के नाम खरीद कर भवन का निर्माण करा रहा थाइसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये हैउसने अपने दो साथियों के नाम पर सहादतपुरा मोहल्ला में 1.36 करोड़ रुपये कीमत का 56 कड़ी भूखंड शहर कोतवाल के लुंगी गली सदर बाजार निवासी सरफराज अहमद व कोपागंज के कुर्थीजाफरपुर निवासी प्रशांत कुमार सिंह के नाम पर एंग्रीमेंट कराया था

Posted By: Inextlive