Varanasi news: मैथ का पेपर हुआ खराब तो फांसी पर झूला इंटर का स्टूडेंट
वाराणसी (ब्यूरो)। इंटर के एग्जाम में मैथ का पेपर दूसरी बार खराब हो जाने से परेशान झारखंड निवासी छात्र मयंक द्विवेदी ने फांसी पर लटककर जान दे दी। झारखंड के थाना खरौदी अंतर्गत अमरोरा गांव निवासी मयंक यहां चचेरे भाई कार्तिकेय के साथ भेलूपुर थाना अंतर्गत ब्रह्मानंद नगर कॉलोनी में रहता था.
चार बहनों में छोटा
चचेरे भाई कार्तिेकेय ने बताया कि मयंक चार बहनों में सबसे छोटा था। उसने सोनभद्र के एक सीबीएसई स्कूल से पिछले साल इंटर का एग्जाम दिया था, जिसमें मैथ के पेपर में बैक लग गई थी। इस बार दोबारा एग्जाम दिया तो फिर पेपर खराब हो गया.
दूध लेने निकला
कार्तिकेय मंगलवार रात में 9.30 बजे दूध लेने निकला था। इस दौरान मयंक कमरे का दरवाजा भीतर से बंद कर मफलर का फंदा बनाकर सीङ्क्षलग पंखे की कुंडी से झूल गया। चचेरा भाई एक घंटे बाद लौटा तो असलियत जान सन्न रह गया। सूचना पर पीडि़त परिवार के लोग वाराणसी के लिए रवाना हो चुके हैं। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए.