Diwali Market in Banaras: बनारस में दिवाली पर आपका घर सजाने को सज गया बाजार
वाराणसी (ब्यूरो)। दीपावली पास आते ही लोग तेजी से खरीदारी में जुटे हुए हैं। मार्केट में उपलब्ध सजावटी सामान लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। इन्हें खरीदने के लिए मार्केट में देर रात तक भीड़ उमड़ रही है। लैैंपशेड, प्लास्टिक रंगीन दीया, प्लास्टिक के फूलों की माला, खुशबू वाली मोमबत्ती, फ्लावर पॉट, मोतियों की झालरें, मूर्तियों में ढेरों नई डिजाइन भी आई हुई है। हाल यह है कि मार्केट में पैर रखने की जगह नहीं है। यह सजावटी सामान देखने में इतने सुंदर लगते हैं कि लोग इतनी भीड़ में इन्हें खरीदने से पीछे नहीं हट रहे.
रंगीन डिजिटल दीया
यह दीये देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। लोग दीपावली के लिए इन्हें खूब पसंद भी कर रहे हैं। यह 6 पीस का सेट होता है और सभी 6 दीये अलग-अलग कलर के होते हैं। यह दीये माचिस से नहीं बल्कि बैटरी से जलते हैं। इसके साथ मार्केट में आपको बैटरी से जलने वाली मोमबत्ती भी मिल जाएंगी। मार्केट में मोम से तैयार फूलों के आकार में बने दीये, मटके के दीये, लैैंप दीये और खूबसूरत दीये उपलब्ध मिल जाएंगे.
मल्टी कलर बंदरवाल देगा नया लुक
घर के गेट पर माला और बंदरवाल न लगे तो दिवाली की सजावट अधूरी सी लगती है। मार्केट में मल्टी कलर बंदरवाल, मोतियों की बंदरवाल, फूलों की बंदरवाल और कई तरह की बंदरवाल मार्केट में मिलेगी, जिन्हें खरीदने के लिए देर रात तक भीड़ लगी रहती है। दुकानदार मोहम्मद कैफ कहते हैं कि इस साल दिवाली के मौके पर ढेर सारे घर सजाने के सामान आए हैैं। इन्हें खरीदने के लिए ही मार्केट में इतनी भीड़ भी लग रही है। प्लास्टिक के सजाने का सामान देखने में जितने अच्छे लगते हंै, उनके पैसे उतने ही कम हैं। इसके साथ ही घर सजाने के लिए मार्केट में मिलने वाले कांच के लैैंप को भी लोग खूब पसंद कर रहे हंै। ढेर सारी मूर्तियों के कलेक्शन भी मार्केट की दुकानों पर उपलब्ध है। इसमें भगवान की मूर्ति समेत अन्य मूर्तियों से भी आप अपने घर को सजा सकती हैैं।
प्लास्टिक फूल फ्लावर पॉट
अगर आप अपने घर को इस दिवाली एक नया लुक देने की सोच रहे हैं तो मार्केट में मिल रहे नए डिजाइन के फ्लावर पॉट भी खरीद सकते हंै। यह प्लास्टिक के रंगीन फूलों से बने होते हैं जो घर में बहुत सुंदर दिखते हैं। मार्केट में इनकी खूब डिमांड है। लंबे समय तक इनके खराब होने का भी खतरा नहीं होता हैै। घर में आप इन्हें कहीं भी लटका सकते हैं। साथ ही दिवाली पर फ्लावर पॉट को लाइट के साथ अपने गार्डन पर भी सजा सकते हैैं.
दीपावली पर मार्केट में नया कलेक्शन लोगों को खूब पंसद आ रहा है इसे खरीदने के लिए देर रात तक भीड़ लगी रहती है।
मो। कैफ, फेस्टिवल कॉर्नर शॉप
दुकान में सबसे ज्यादा डिमांड डिजिटल दीयों की है। यह लोगों की पहली पंसद बने हुए हैैं.
मोहम्मद सैफ, फ्लावर गिफ्ट सेंटर