स्मार्ट से आगे सुपर सिटी
वाराणसी (ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी बनारस दिन-प्रतिदिन बदल रहा है। नए-नए प्रोजेक्ट आने से विकास की राह पर है। इसी तर्ज पर रिंग रोड स्थित वाजिदपुर के अपोजिट साइट पर सुपर सुविधाओं से लैस सिटी बसाने की तैयारी है। आवास विकास परिषद की बोर्ड बैठक में मंजूरी के बाद वल्र्ड सिटी एक्सपो जल्द ही आकार ले लेगा। जैसा इसका नाम है, उसी तरह यहां वल्र्ड क्लास सुविधाएं विकसित की जाएंगी। बाबतपुर एयरपोर्ट से सारनाथ जाने वाले विदेशी पर्यटकों को देखते हुए एक्सपो के फ्रंट पर होटल, मॉल, बड़े-बड़े शोरूम के साथ सुपर मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल होंगे। बैक साइट में वल्र्ड क्लास रेजीडेंसी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग डेवलप की जाएगी। इसके अलावा कन्वेंशन सेंटर, पार्क, जिम, स्वीमिंगपुल, क्लब, मार्केट, फूड प्लाजा आदि सुविधाएं भी होंगी। वाजिदपुर में सात जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया था.
सपना जल्द होगा साकाररिंग रोड किनारे बृहद बनारस की परिकल्पना को साकार करने की तैयारी है। रिंग रोड राजातालाब से लेकर सारनाथ तक ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर नया शहर बसाया जाएगा। शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत टाउनशिप के लिए शासन ने बनारस के लिए एक हजार करोड़ का बजट जारी किया है। बृहद बनारस की परिकल्पना को साकार करने के लिए रिंग रोड पर सर्वे का काम चल रहा है। इसके पूरा होने के बाद विभिन्न योजना के तहत जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी.
हर तरह होगा विकास रिंग रोड किनारे नई टाउनशिप बसाने का पूरा खाका आवास विकास परिषद तैयार कर चुका है। हरहुआ से लेकर राजातालाब के बीच बसे गांवों को भी तेजी से विकास होगा। इसके आसपास होटल, कॉमर्शियल कांप्लेक्स, आईटी इंडस्ट्रीज, ग्रीन एरिया आदि भी विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा अस्पताल, स्कूल-कॉलेज, खेल मैदान, मॉल आदि का भी निर्माण होगा। इससे पुराने शहर में भीड़ कम होगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा. वाजिदपुर से होगी शुरुआत रिंग रोड़ पर हरहुआ सारनाथ के बीच वाजिदपुर गांव के सामने सात गांवों की 197.2927 एकड़ जमीन पर आवासीय कालोनी आकार लेगी। ग्राम बझिया में 68, बिशुनपुर में 199, देवनाथपुर में 90, हरहुआ में 250, रामसिंहपुर में 182, सिंहपुर में 44 और वाजिदपुर में 190 खसरों को मिलाकर कुल 1041 खसरे चिह्नित किए गए हैं। अब जल्द ही भूमि लेने का कार्य तेजी से शुरू होगा। इसके लिए धारा-28 (जमीन की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध) का नोटिस किसानों को जारी किया जाएगा. वल्र्ड सिटी एक्सपो से जुड़ेगा गंजारी स्टेडियमवल्र्ड सिटी एक्सपो को राजातालाब रिंग रोड स्थित गंजारी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से जोड़ा जाएगा। स्टेडियम के लिए जिला प्रशासन ने 121 करोड़ रुपये का मुआवजा देकर 32 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया है। स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद स्थित मोटेरा जैसा बनाया जाएगा। तीस हजार ज्यादा दर्शकों के बैठने की सुविधा रहेगी। खिलाडिय़ों के अभ्यास करने, रहने के लिए हॉस्टल सहित कई अन्य सुविधाएं होंगी.
विदेश की तर्ज पर रिंग रोड को विकसित करने की योजना है। वल्र्ड सिटी एक्सपो से इसकी शुरुआत होगी। एक्सपो में फ्रंट पर होटल, मॉल, बड़े-बड़े शोरूम के साथ सुपर मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल होंगे। बैक साइट में वल्र्ड क्लास मल्टी स्टोरी बिल्डिंग डेवलप की जाएगी. कौशल राज शर्मा, कमिश्नर