- मिर्जामुराद में हुए हादसे में महिला ने तोड़ा दम, कपसेठी और चौबेपुर में आधा दर्जन जख्मी

VARANASI

रविवार को अलग अलग हादसों में कई लोग घायल हो गए। कपसेठी थाना क्षेत्र के मधुमखिया गांव के पास रविवार की सुबह नीलगाय की चपेट में आने से बाइक सवार पति, पत्‍‌नी व पुत्र घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सुबह के समय सैरसपाटा करने वालों ने तीनों घायलों को स्थानीय चिकित्सालय ले गए। घायल रामपुर थाना (जौनपुर) निवासी सुरेंद्र प्रभात सिंह, रश्मि सिंह व टिंकू को प्राथमिक उपचार कर जैनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। इसके अलावा चौबेपुर के डुबकियां बाजार में रविवार की सुबह दो ट्रको में टक्कर होने से तीन लोग घायल हो गए। घायल भगत सिंह को केबिन काट कर बाहर निकाला गया। चकिया (चंदौली) निवासी खलासी राजकुमार (22 वर्ष) व दूसरे ट्रक चालक बहादुर यादव(35 वर्ष) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिर्जामुराद के खजुरी चट्टी के पास हाईवे पर शनिवार की सुबह कार के धक्के से घायल हीरा देवी (70 वर्ष) की उपचार के दौरान रविवार को अस्पताल में मौत हो गई। खजुरी निवासी हीरा देवी शनिवार को मॉर्निग वॉक से लौटते समय हादसे की शिकार हो गई थी।

अपना दल की रैली आयोजित

VARANASI

छत्रपति शाहूजी महाराज की 142वीं जयंती पर रविवार को कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में अपना दल की ओर से सहभागिता संकल्प रैली का आयोजन किया गया। अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल ने अपनी बात रखी। कृष्णा पटेल ने कहा कि कृषि से ही देश का विकास संभव है। रैली में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सीवर समस्या को लेकर निगम पर जताया आक्रोश

VARANASI

शहीद भगत सिंह यूथ फ्रंट की ओर से चंदुआ छित्तूपुर, सरस्वती नगर और अन्नपूर्णानगर के सैकड़ों लोगों ने खराब सीवर व्यवस्था के खिलाफ नगर निगम के प्रति आक्रोश जताया। अध्यक्ष हरीश मिश्र ने कहा कि क्षेत्र में सीवर जाम हो गये हैं। इससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इस दौरान हिमांशु यादव, बृजेश पाल, शाकिर अली सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive