वाराणसी सीट पर वर्ष 2019 में मोदी के सामने शालिनी को छोड़कर सभी हो गए थे धराशायी वर्ष 2014 में भी 40 प्रत्याशियों की जमानत हो गई थी जब्त


वाराणसी (ब्यूरो)पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले 2014 व 2019 में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की थी। दोनों बार पीएम मोदी के सामने सपा, कांग्रेस, बसपा समेत छोटी-बड़ी पार्टियों के धुरंधर नेता धराशायी हो गए। चुनाव के पिछले नतीजों में साफ दिखता है कि काशी के मतदाताओं ने भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को एक तरफा मतदान किया। यही वजह है कि 2014 में अरविंद केजरीवाल को छोड़कर 40 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी और 2019 में 31 में से शालिनी यादव को छोड़कर 29 प्रत्याशियों की जमानत नहीं बची। दोनों बार कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय की जमानत नहीं बची। वह एक बार फिर मैदान में हैं। पिछले दो चुनाव में वाराणसी सीट पर नरेंद्र मोदी के खड़े होने के कारण यहां प्रत्याशियों की बाढ़ आ गई थी, लेकिन किसी ने सफलता तो दूर टक्कर भी नहीं दी थी.

सिर्फ केजरीवाल की बची थी जमानत

लोकसभा चुनाव 2014 में वाराणसी सीट पर कुल 42 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा, जिसमें से सिर्फ एक उम्मीदवार को छोड़कर सब की जमानत जब्त हो गई। नरेंद्र मोदी यहां से भारी मतों से विजयी हुए, जबकि दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल थे। जानिए किसको कितने वोट मिले पीएम मोदी ने 3.37 लाख मतों से जीत दर्ज की थी। वाराणसी सीट से नरेंद्र मोदी को कुल 5,81,022 वोट मिले थे, वहीं, दूसरे स्थान पर अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 मत मिले थे। कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय 75,614 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। हालांकि वो जमानत नहीं बचा सके। साथ ही ऐसा ही हाल बसपा और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को भी हुआ। इतना ही नहीं जहां 16 प्रत्याशियों ने एक से डेढ़ हजार ही मत प्राप्त किए तो 10 प्रत्याशी तीन अंक से भी आगे नहीं बढ़ सके।

मोदी को 63.59 प्रतिशत वोट मिला

2019 में लगातार दूसरी बार वाराणसी सीट से चुनाव लड़ते हुए पीएम मोदी ने फिर एक बार इतिहास रच दिया। उन्होंने 4.75 लाख मतों के अंतर से चुनाव जीता। मतगणना के बाद नरेंद्र मोदी ने कुल 6,74, 664 मत हासिल किए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की शालिनी यादव को 1,95,159 और कांग्रेस के अजय राय को 1,52,548 वोट मिले थे। जनता ने सबसे अधिक 63.59 प्रतिशत वोट पीएम मोदी को दिए थे। इस बार चुनावी मैदान में 31 उम्मीदवार थे.

नाम, पार्टी, वोट

नरेंद्र मोदी बीजेपी 674664

शालिनी यादव सपा 195159

अजय राय कांग्रेस 152548

सुरेंद्र एसबीएसपी 8892

नोटा 4037

अनिल चौरसिया जेकेपी 2758

मनोहर आनंदराव पाटिल निर्दलीय 2134

हीना शाहिद जेएचबीपी 1914

डॉ। शेख सिराज बाबा आरएमडीपी 1771

त्रिभुवन शर्मा बीआरएस 1695

प्रेमनाथ शर्मा माप 1606

मानव निर्दलीय 1435

हरि भाई पटेल एजेपी (आई) 1340

राजेश भारती सूर्या आरएडी 1258

रामशरण वीआईएसपी 1237

सुनील निर्दलीय 1097

डॉ। राकेश प्रताप बीजेकेडी 907

अतीक अहमद निर्दलीय 855

बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी एएससीपी 838

सुन्नम इस्तारी निर्दलीय 798

ईश्वर दयाल निर्दलीय 657

उमेश चंद्र कटियार अलहिंद पार्टी 637

अमरेश मिश्रा बीपीएचपी 555

आसिन यूएस आईजीपी 504

आशुतोष यादव एमएआरडी 499

मनीष श्रीवास्तव निर्दलीय 350

चंद्रिका प्रसाद निर्दलीय 331

राज कुमार सोनी निर्दलीय

अर्जुन रामशंकर मिश्रा जेएसवीपी -

श्याम नंदन प्रसाद जनता पार्टी -

संजय विश्वकर्मा केएसबीडी -

मेट्रो ट्रेन को वाराणसी में लाने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर पिछले दो बार से चुनाव लड़ रहा हूं। किसी को हराना मेरा लक्ष्य नहीं है। जब तक बनारस में मेट्रो नहीं आएगा तब तक चुनाव लड़ता रहूंगा.

राजेश भारती सूर्य, राष्ट्रीय अंबेडकर दल

देश संविधान से चलता है। हर मतदाता को चुनाव लडऩे का अधिकार है। चुनाव के जरिए वह अपनी बात जनता के बीच रखता है, जनता जिसे समर्थन करती है, वह सांसद या विधायक बनता है। हमारी पार्टी वोटरशिप दिलाने की लड़ाई लड़ रही है.

संतोष विश्वकर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, माप

Posted By: Inextlive