Varanasi news: एक माह में डेढ़ लाख भक्तों ने अयोध्या में किया प्रसाद ग्रहण
वाराणसी (ब्यूरो)। प्रभु श्रीराम की नगरी में 1 महीने तक भव्य भंडारा का आयोजन करने के बाद वाराणसी लौटे स्वामी नारायण मंदिर के महंत प्रेमस्वरूप दास ने बताया कि अयोध्या में 15 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में वीवीआईपी, वीआईपी के अलावा मंत्री, विधायक सभी शामिल हुए। भंडारा में सुबह 6 प्रकार का नाश्ता, दोपहर भोजन में चावल, दाल, पुड़ी, सूखी और रसेदार सब्जी के अलावा गाजर व मूंग का हलवा चलाया गया। इसी तरह शाम को पुड़ी, दो तरह की सब्जी के अलावा मीठा में जामुन भक्तों को ग्रहण कराया गया। भंडारा सुबह 7 बजे से शुरू होता था जोकि रात में 11 बजे तक चलता था। इनमें सुबह 7 बजे से 19 बजे तक नाश्ता, दोपहर 12 से 2 बजे तक भोजन और सायंकाल 7 बजे से 10 बजे तक भोजन कराया जाता था। प्रतिदिन भंडारे में दस हजार लोग प्रसाद ग्रहण करते थे.
आपा गीगा आश्रम का सहयोग
उन्होंने बताया कि स्वामिनारायण मंदिर वडताल (गुजरात) का अन्नक्षेत्र शबरी के मार्गदर्शन में भंडारा शुरू किया गया था। इसमें गुजरात की संस्था आपा गीगा आश्रम सताधार के महंत विजयबापू के आशीर्वाद से एक महीने तक भंडारा चला। संस्था के चेयरमेन देवप्रकाश स्वामी महंत संतवल्लभदास स्वामी, प्रमुख संत नौतमप्रकाश स्वामी एवं श्यामवल्लभ स्वामी गुजरात ने सहयोग किया.
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
एक महीने तक अयोध्या में भंडारा चलाने के बाद काशी लौटे महंत स्वामी प्रेमस्वरूप दास को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपहार भेजकर उन्हें होली की शुभकामना दी। सीएम के बधाई संदेश से संत समाज में हर्ष है। स्वामी जी ने बताया कि प्रशासन के चार अधिकारी उपहार लेकर मंदिर आए थे.