कोरोना की तीसरी लहर ने दिसंबर के महीने से अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था. जनवरी आते-आते मरीजों की संख्या में जबरदस्त उछाल आने लगा लेकिन माह के अंत में अब कोरोना मरीजों की संख्या के बढ़ते ग्राफ में कमी देखने को मिल रही है.

वाराणसी (ब्यूरो)रविवार को स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के 277 मरीज मिले। वहीं, कोरोना मरीजों की संख्या की कमी से साफ पता चलने लगा है कि कोरोना की आई पिक अब धीरे-धीरे थमने लगी है। हालाकि प्रशासन ने लोगों से सर्तकता बरतने की अपील की है, क्योंकि अब भी मरीजों की संख्या रोजाना 200 के पार है।

विशेषज्ञों की मानें तो पॉजिटिविटी रेट और रिकवरी रेट के आधार पर यह बात कही जा सकती है कि कोरोना की तीसरी लहर वाराणसी में अब थमेगी, क्योंकि रिकवरी केस संक्रमण से अधिक होंगे तो ऐसी स्थिति में हम कोरोना के पीक को पार करने लेंगे।


30 जनवरी को ये रहा हाल
एक्टिव केस - 2114
संक्रमित केस - 277
कोविड जांच - 4866
सैंपल कलेक्ट - 3343
निगेटिव रिजल्ट - 4589
टोटल पॉजिटिविटी रेट - 5.69
रिकवरी रेट - 81.06
अस्पताल में भर्ती - 3
अस्पतालों मेें बेड उपलब्ध - 424
होम आइसोलेट से रिकवरी - 361

Posted By: Inextlive