रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के उद्यमी आज भेंट करेंगे चौकी रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन मौनी अमावस्या पर शुक्रवार को सवा किलो वजन की चांदी की चौकी भेंट करेगा


वाराणसी (ब्यूरो)ज्ञानवापी तलगृह (व्यासजी का तहखाना) में आदि विश्वेश्वर महादेव चांदी की चौकी पर विराजमान होंगे। इसके लिए रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन मौनी अमावस्या पर शुक्रवार को सवा किलो वजन की चांदी की चौकी भेंट करेगा। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य, सचिव राकेश जायसवाल और कोषाध्यक्ष पंकज बिजलानी ने गुरुवार को सुंदरपुर स्थित राजेन्द्र विहार कालोनी के ओंकार भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश पर 30 साल बाद ज्ञानवापी परिसर में आदि विश्वेश्वर की पूजा-अर्चना पुन: शुरू की गई है। दर्शन-पूजन की छूट मिलने से श्रद्धालुओं में काफी हर्ष है। इसे देखते हुए रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन सवा फीट चौड़ी और सवा फीट लंबी चांदी की चौकी समर्पित कर रहा है.

सनातनियों की जीत

उन्होंने न्यायालय एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काशी की जनता की ओर से आभार जताते हुए सनातनियों की जीत बताया है। उम्मीद जताई की श्रीरामजन्मभूमि की तरह जल्द ही काशी में भी आदिविश्वेश्वर महादेव मुक्त होंगे और उनका भी भव्य मंदिर का निर्माण श्रद्धालुओं द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर संजय लखवानी, सत्यवीर साहू आदि उपस्थित रहे.

त्रिदेव मंदिर का स्थापना दिवस 11 को

दुर्गाकुंड स्थित त्रिदेव मंदिर का 16 वां स्थापना दिवस 11 फरवरी को मनाया जाएगा। इस संदर्भ में त्रिदेव मंदिर सेवक परिवार ने वृहस्पतिवार को बैठक की। संस्था के अध्यक्ष भरत सराफ, मंत्री राधे गोविंद केजरीवाल ने बताया कि महोत्सव में सुबह आठ बजे शिव रुद्राभिषेक 9 बजे 501 कन्याओं का पूजन किया जाएगा। दोपहर 11-30 बजे भजन गायिका पायल अग्रवाल द्वारा समाज की 501 महिलाओं के संग संगीत में दादी मंगल पाठ पढ़ा जाएगा। सायंकाल 4 बजे से भजन गंगा का आयोजन होगा। इसमें स्थानीय कलाकारों के साथ बाहर से आए कोलकाता के भजन गायक श्याम अग्रवाल मोनू सुल्तानिया एवं मशहूर भजन गायिका अंजलि द्विवेदी द्वारा भक्तों को भजनों का रसपान कराएंगी। संस्था के प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान ने बताया कि कोलकाता से आए मालियों द्वारा तीनों विग्रह राणी सती सालासर हनुमान और खाटू श्याम की देसी व विदेशी रंग बिरंगी फूलों से अलौकिक झांकी सजाई जाएगी.

Posted By: Inextlive