भाजपा प्रत्याशी पीएम नरेंद्र मोदी को दस लाख वोट दिलाने के लक्ष्य पर पार्टी नेताओं का फोकस किया. इसके लिए सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल विदेश मंत्री जयशंकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता शहर की गली मुहल्लों व चौराहों पर संवाद कार्यक्रम के जरिए जनता से वोट की अपील कर रहे हैं.

वाराणसी (ब्यूरो)धर्म नगरी काशी चुनावी रंग में पूरी तरह से रंग चुकी है। भाजपा, सपा, कांग्रेस व बसपा के तमाम बड़े नेताओं ने लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। प्रत्याशियों के सहारे प्रमुख पार्टी भाजपा, सपा-कांग्रेस, बसपा और पीडीएम ने एक टारगेट भी तय किया है। भाजपा प्रत्याशी पीएम नरेंद्र मोदी को दस लाख वोट दिलाने के लक्ष्य पर पार्टी नेताओं का फोकस किया। इसके लिए सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री जयशंकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता शहर की गली, मुहल्लों व चौराहों पर संवाद कार्यक्रम के जरिए जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। आम पब्लिक के बीच में जाकर चाय चुस्की, पार्क में योग, व्यापारियों से गले मिलना, कचहरी पर वकीलों से संवाद, बुनकरों से मुलाकात का दौर चल रहा है। वहीं, इंडी गठबंधन ने प्रत्याशी अजय राय को रिकॉर्ड मत दिलाने का टारगेट लिया है। इसके लिए अभी दो दिन पहले प्रियंका गांधी-डिम्पल यादव ने रोड शो किया था। राहुल गांधी-अखिलेश यादव की मंगलवार को गंगापुर में संयुक्त जनसभा होगी। इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा समेत तमाम नेता भी बनारस में डेरा डाले हुए हैं।

जुबानी जंग के साथ दर्शन पूजन

चुनावी रण में अपना टारगेट अचीव करने के लिए राजनीति योद्धाओं के बीच जुबानी जंग भी जबर्दस्त चल रही है। सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री जयशंकर, जेपी नड्डा, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा, अविनाश पांडेय ने जगह-जगह जनसभा और संवाद के जरिए पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए हुंकार भरी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभा की। इसके अलावा बाबा विश्वनाथ, काल भैरव में दर्शन पूजन किए और कार्यकर्ताओं के साथ चाय पी। मंगलवार को भी कई राजनीतिक योद्धा दम भरेंगे, जिसमें राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा भी शामिल हैं। बनारस की गलियों व मुहल्लों में दो सीएम, पांच कैबिनेट मंत्री, डिप्टी सीएम और प्रदेश सरकार के कई मंत्री बिना किसी सिक्योरिटी जनता से सीधे संवाद भी कर रहे हैं। किसकी होगी जीत और किसकी हार, यह तो एक जून को मतदान में तय हो जाएगा, लेकिन किसके सिर पर सजेगा ताज यह तो 4 जून ही बताएगा.

पीयूष गोयल ने योग किया, चाय भी पी फोटो है

वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सिगरा स्थित शहीद पार्क में मॉर्निंग वॉक किया। मॉर्निंग वॉक के दौरान उन्होंने पार्क में घूमने वाले काशीवासियों से शहर का हाल-चाल जाना। पीयूष गोयल को अचानक पार्क में देखते ही महिलाएं सेल्फी लेने पहुंचीं। इसके बाद पीयूष गया अल महिलाओं के साथ योगा करने बैठ गए। मौजूद मेयर अशोक तिवारी से उन्होंने कहा कि पार्क में और व्यवस्थाएं होनी चाहिए। पार्क से वॉक करते हुए केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल सिगरा स्टेडियम के सामने जनता और कार्यकर्ताओं के साथ पीने बैठे। उन्होंने काशी की विकास और पीएम के कार्य करने की शैली पर चर्चा की। पीयूष गोयल ने काशी के चाय की तारीफ की और टोस्ट भी खाया। पीयूष गोयल का अभिवादन लोगों ने हर-हर महादेव के जयघोष से किया।

काशी की जनता इस बार इतिहास रचने के लिए तैयार है। पीएम नरेंद्र मोदी को दस लाख से अधिक वोट दिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर पिछले चुनाव में पड़े वोटों से 370 वोट अधिक डलवाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें पन्ना प्रमुखों का दायित्व सबसे अहम है।

- विद्यासागर राय, महानगर अध्यक्ष भाजपा

बनारस की जनता ने बदलाव का मूड बना लिया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इंडी प्रत्याशी अजय राय को रिकार्ड मत से जीत दिलाने का संकल्प लिया है। इसके लिए टीम काम भी कर रह रही है। रोड शो में उमड़ी भीड़ से यह साफ हो गया है कि इस बार चौकाने वाला परिणाम आया है।

- राघवेंद्र चौबे, महानगर अध्यक्ष कांग्रेस

माफिया को मिट्टी में मिला दिया : सीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने धुआंधार प्रचार किया। घोसी, बलिया, रॉबर्ट्सगंज और वाराणसी लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार करते हुए विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। सीएम के निशाने पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और सपा रहे। वहीं उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को भी जनता के सामने रखा। उन्होंने कांग्रेस को उसके मेनिफेस्टो के आधार पर घेरते हुए कहा कि वह देश में जजिया कर लगाने की बात कर रही है, साथ ही पर्सनल लॉ को लागू करके भारत में शरियत कानून स्थापित करने और तीन तलाक जैसी कुप्रथा को फिर से शुरू करना चाहती है। सीएम योगी ने इंडी गठबंधन को लेकर कहा कि ये लोग पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में सेंधमारी करके मुसलमानों को देना चाहते हैं। वहीं सपा पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा राज में माफिया गरीब के बेटों को मारते थे, ऐसे माफिया तत्वों को मिट्टी में मिलाया जा चुका है।

10 वर्ष के कुशासन के खिलाफ जनता करेगी वोट

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र, अभय दुबे ने कहा कि पिछले 10 वर्ष के कुशासन के खिलाफ एक जून को जनता वोट करेगी। पूरे देश में राजनीतिक की नई उम्मीद और अलख जगाने वाले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा से नई उम्मीद और बदलाव की अलख पैदा हुई है। डबल इंजन सरकार के प्रतिकार के रूप में बदलाव होने जा रहा है। आने वाले समय में सपा, आम आदमी पार्टी, किसान पार्टी, किसान यूनियन के आपसी सामंजस्य और समर्थन से सब बेहतर हो रहा है।

Posted By: Inextlive