दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की काशी विद्यापीठ में चुनावी चर्चा लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट करने जा रहे यूथ युवाओं के सामने कई मुद्दे ज्यादातर युवा ट्रैफिक मैनेजमेंट शिक्षा को लेकर करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग


वाराणसी (ब्यूरो)एक जून को वाराणसी में वोटिंग है। हम सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिससे देश को एक सशक्त सरकार मिले। वाराणसी में 19 लाख से अधिक मतदाता वोट करेंगे। सभी के अपने-अपने मुद्दे हैं, जिनके लिए वे वोट डालने लोग बूथ तक पहुंचेंगे। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं उन वोटर्स की जो पहली बार वोट करने के लिए घर से निकलेंगे। वोटर्स की नब्ज को समझने और उनके मुद्दों को जानने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने युवा वोटर्स से बात की तो उन्होंने अपने मुद्दे गिनाए। किसी ने कहा कि उनका पहला वोट उनके भविष्य को आकार देने के लिए तो किसी ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार ही उनका प्रमुख मुद्दा बनेगा, क्योंकि इन्हीं मुद््दों को लेकर जब हम वोट करते हैं तो देश उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ता है।

शिक्षा-चिकित्सा पर काम जरूरी

ज्यादातर युवा वोटर्स का कहना हैं कि इस देश में अभी भी शिक्षा और चिकित्सा की स्थिति अन्य देशों की तुलना में खराब है। जब तक इस पर कोई लगाम या बेहतरीन पहल नहीं की जाएगी तब तक इसमें कोई सुधार होने वाला नहीं है। महंगी शिक्षा और महंगी चिकित्सा दोनों ने लोगों की कमर तोड़ रखी है। वहीं, युवाओं ने कहा कि देश में रोजगार की कमी गंभीर समस्या है। किसी को रोजगार नही मिल रहा। इतना पढऩे लिखने और डिग्री लेने के बाद भी जॉब के लिए धक्के खा रहे हैं। ऐसे में युवाओं का वोट उसे ही जाएगा, जो रोजगार की बात नहीं बल्कि स्थाई व्यवस्था करेगा।

महिलाओं की बढ़े भागीदारी

गल्र्स स्टूडेंट ने कहा, महिला सुरक्षा की बात करें तो महिलाओं के अधिकार और उनकी सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है। जेंडर इक्वालिटी और कार्यस्थल पर उत्पीडऩ आज भी समस्या हैं। महिलाओं की शिक्षा और रोजगार में भागीदारी को बढ़ाने की जरूरत है। जो महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों को प्राथमिकता देने और उनके लिए नए कानून बनाने की बात करेगा, उस पार्टी को ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिए। महिलाओं के लिए विशेष रोजगार, योजनाओं और स्टार्टअप प्रोग्राम्स उपलब्ध कराने चाहिए।

ट्रैफिक सुधार पर हो काम

विकास के काम में पहले की तुलना में बहुत बदलाव हुआ है। पहले काशी में और आज की काशी में काफी फर्क हुआ आया है। काशी साफ है लेकिन वेस्ट मैनेजमेंट सही नही है। ट्रैफिक मैनेजमेंट को भी ठीक करने की जरूरत है। शहर में ट्रैफिक की समस्या दिन-प्रतिदिन बिगड़ रही है। इससे लोगों का समय और पैसे दोनों का नुकसान हो रहा है। इसमें सुधार लाने के लिए नए फ्लाईओवर बनें और स्मार्ट सिटी मैनेजमेंट सिस्टम लागू हो।

वोट करना सिर्फ कर्तव्य नहीं बल्कि एक घोषणा है। पहले जहां बीए की पढ़ाई 500 से 800 तक में हो जाती थी। वहीं आज हमें 5 से 8 हजार आज खर्च करना पड़ता है। महंगी शिक्षा पर नियंत्रण जरूरी है।

हिमांशु दूबे, फस्र्ट टाइम वोटर

बेरोजगारी चरम पर है। सरकार किसी की भी बने, लेकिन रोजगार देने की गारंटी दे। शहर में मेट्रो और रोपवे के साथ शिक्षा और रोजगार की जरुरत है। इसलिए सरकार को इस पर भी ध्यान देने की जरुरत है।

आदित्य कुमार, स्टूडेंट

महिलाओं की शिक्षा और रोजगार में भागीदारी को बढ़ाने की जरूरत है। जो महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों को प्राथमिकता देने और उनके लिए नए कानून बनाने की बात करेगा, उस पार्टी को ज्यादा प्राथमिकता देना चाहूंगी।

पम्मी पाठक, स्टूडेंट

पहले और आज के बनारस में काफी बदलाव आया है। काशी साफ है, लेकिन वेस्ट मैनेजमेंट सही नहीं है। कहीं कहीं मेडिकल वेस्ट पड़ा है। टूरिस्ट स्थलों पर कचरा देखने को मिलता है। ट्रैफिक मैनेजमेंट को भी ठीक करने की जरूरत है।

प्रोआनंद सिंह चौधरी, काशी विद्यापीठ

18 से 19 साल के वोटर

रोहनियां ------- 8297

वाराणसी उत्तरी -- 7572

वाराणसी दक्षिणी -- 5192

वाराणसी कैंट ---- 8739

सेवापुरी -------- 7426

Posted By: Inextlive