Lok sabha Election 2024 Varanasi: 1909 पोलिंग बूथों पर रहेंगी 2346 ईवीएम
वाराणसी (ब्यूरो)। लोकतंत्र का उत्सव शुरू होने में अब कुछ घंटों की देरी है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से इलेक्शन कराने के लिए जिला निर्वाचन भी तैयारियों को फाइनल टच दे रहा है। शुक्रवार सुबह से मतदान केंद्रों पर ईवीएम लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। सभी 1454 पोलिंग बूथों पर 3043 ईवीएम लगाई जाएंगी।
13 सीटों पर चुनाव
एक जून को वाराणसी समेत चंदौली, सलेमपुर, घोसी, बलिया, गाजीपुर, मीरजापुर, रॉबर्ट्सगंज, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बांसगांव समेत 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव है। इन सीटों पर मतदान से पूर्व गुरुवार की शाम से चुनावी शोर थम गया।
बांटते रहे मतदाता पर्ची
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचक नामावली में पंजीकृत सभी मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची गुरुवार को जोर-शोर से बांटी गईं। इस मतदाता सूचना पर्ची के आगे के भाग पर निर्वाचक नामावली में भाग संख्या व नाम, क्रम संख्या, स्टेशन का नाम व मतदान का दिनांक, क्यूआर कोड आदि का उल्लेख है। उन्होंने कहा, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची का वितरण बीएलओ के माध्यम से किया जा रहा है। यदि मतदान के दिन किसी भी व्यक्ति के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं होगी तो भी उसे मतदान से रोका नहीं जाएगा। साथ ही मतदाता के पहचान संबंधी दस्तावेज और मतदाता सूची में उपलब्ध विवरण में मामूली भिन्नता की स्थिति में उसे मतदान से वंचित नहीं किया जाएगा.
विधानसभावार कहां कितनी ईवीएम
विधानसभा ---- बूथ ---- अलॉट बैलैट यूनिट ---- रिजर्व बैलैट यूनिट
रोहनियां ---- 397 --- 397 ------------- 91
वाराणसी उत्तरी - 404 ---- 404 ------------- 92
वाराणसी दक्षिणी - 328 ---- 328 ------------- 75
वाराणसी कैंट - 410 ---- 410 ------------- 94
सेवापुरी ---- 370 ---- 370 ------------- 85
-------------------------------------
टोटल ------ 1909 --- 1909 ------------ 437