Varanasi news: 19,426 कार्मिकों को कोड अलॉट, ट्रेनिंग बाद एग्जाम
वाराणसी (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे जिला निर्वाचन कार्यालय में शनिवार को डीएम एस। राजलिंगम के निर्देशन में प्रथम रेडमाइजेशन हुआ। इसमें कुल 19,426 कार्मिकों को कार्मिक कोड आवंटित किया गया। इन सभी कार्मिकों को चुनाव के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। 29 अप्रैल से लेकर एक मई तक पीठासीन और प्रथम मतदान अधिकारी प्रशिक्षित किए जाएंगे। इसके बाद उनकी परीक्षा भी ली जाएगी, जिसे पास करना जरूरी है। डीएम ने ट्रेनिंग से अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है.
तन्मयता से लें ट्रेनिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी एस। राजलिंगम ने कहा, निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिक पूरी तन्मयता के साथ प्रशिक्षण ग्रहण कर अपने कार्य में दक्षता प्राप्त करें, जिससे मतदान के दौरान वे अपने दायित्व का निर्वहन प्राथमिकता के साथ कर सकें। शनिवार को कार्मिकों के प्रथम रेडमाइजेशन में 19,426 कार्मिकों को कार्मिक कोड आवंटित किया गया। इनमें 3852 पीठासीन, 3852 मतदान अधिकारी प्रथम, 7924 मतदान अधिकारी द्वितीय व 4228 मतदान अधिकारी तृतीय शामिल हैं.
दो शिफ्ट में ट्रेनिंग
उन्होंने बताया कि आगामी 29 व 30 अप्रैल और 1 मई को पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण उदय प्रताप इंटर कॉलेज, आरएसएमटी तथा उदय प्रताप पब्लिक स्कूल के बिल्डिंग ए व न्यू बिल्डिंग बी में प्रथम पाली पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 2 बजे से सायं 5 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने निर्धारित तिथियों एवं पालियों में पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रत्येक दशा में उपस्थित होकर प्रशिक्षण लिया जाना अनिवार्य है.
कार्मिकों का ड्यूटी आदेश प्राप्त करें
सभी ऑफिस इंचार्ज को निर्देशित किया गया है कि सोमवार को विकास भवन के कार्मिक सेल से अपने-अपने विभागों के कार्मिकों की ड्यूटी आदेश प्राप्त कर लें। इस दौरान प्रभारी अधिकारी कार्मिक हिमांशु नागपाल, एसडीएम पिनाक पाणी द्विवेदी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रसन्न पाण्डेय, एडीआईओ (एनआईसी) अविनाश शर्मा आदि उपस्थित रहे.