12 घंटे की चार्जिंग जरूरी यूपी इंटर कॉलेज में दो पालियों में चल रही ट्रेनिंग कर्मचारियों के सवालों का दिया जवाब दूसरे दिन 70 मतदान कार्मिक रहे एबसेंट


वाराणसी (ब्यूरो)लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों को ईवीएम की ट्रेनिंग दी जा रही है। फस्र्ट ट्रेनिंग के दूसरे दिन मंगलवार को उदय प्रताप कॉलेज परिसर स्थित उदय प्रताप इंटर कॉलेज, उदय प्रताप पब्लिक स्कूल एवं आरएसएमटी में दो पालियों में कुल 3040 मतदान कार्मिकों को सुबह 10 से दोपहर 1:00 बजे एवं दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक ट्रेनिंग दी गई.

लिया रिटेन एग्जाम

इस दौरान ट्रेनिंग में शामिल मतदान कार्मिकों ने प्रशिक्षक से ईवीएम को लेकर सवाल-जवाब कर अपनी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। ट्रेनिंग देने के साथ ही सभी कार्मिकों का रिटेन एग्जाम भी लिया गया। इसके लिए बकायदा क्वेश्चन पेपर भी तैयार कराया गया था। खास बात ये भी रही कि दोनों पालियों के एग्जाम्स के पेपर भी अलग-अलग बनाए गए थे।

तो होगी एफआईआर

तीनों प्रशिक्षण केंद्रों पर 37 पीठासीन अधिकारी एवं 33 मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित पाए गए। 29 अप्रैल को अनुपस्थित कुल 14 मतदान कार्मिकों ने मंगलवार को उपस्थित होकर ट्रेनिंग ली। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने स्वयं प्रशिक्षण स्थल आरएसएमटी की कक्षा में बैठकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। सीडीओ ने मंगलवार को अनुपस्थित सभी कार्मिकों का एक दिन का वेतन रोकने के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया। साथ ही कहा कि अनुपस्थित कर्मचारी बुधवार को उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध निर्वाचन आयोग की धाराओं के तहत एफआर्ईआर दर्ज कराई जाए.

इस तरह के रहे सवाल

- किन निर्वाचकों का रिकार्ड प्रारूप 17ख में दर्ज किया जाता है।

- मतदान अभिकर्ता कितने रुपये की अभ्याक्षेप राशि जमा कर किसी मतदाता के पहचान को चुनौती दे सकता है.

- बैलेट यूनिट का कोई बटन दबा है तो सीयू के डिसप्ले पर किस प्रकार का एरर प्रदर्शित होगा।

- यदि कंट्रोल यूनिट के डिसप्ले पर इनवैलिड प्रदर्शित करता है तो इसका क्या अर्थ है।

- बैलेट बटन दबाने के बाद वोटर यदि मतदान से इंकार करे तो क्या करेंगे।

- मॉक पोल वास्तविक मतदान से कितने समय पहले प्रारम्भ होगा।

- कंट्रोल यूनिट के डिसप्ले पर लिंक एरर प्रदर्शित होने का क्या मतलब है।

- सीयू के रिजल्ट सेक्शन को किस से सील किया जाता है।

- वीवीपैट के पेपर रोल लॉक नाब को ट्रांसपोर्टेशन के समय किस अवस्था में रखेंगे.

- वोटिंग समाप्ति के बाद रिकार्ड किए गए मतों से सम्बन्धित कौन से अभिलेख की प्रति मतदान अभिकर्ताओं को दी जाती है.

- टेण्डर वोट (निविदत्त मत) किस पर पड़ता है?

- क्या चैलेंज वोट (अभ्याक्षेपित मत) पृथक से प्राप्त कराए गए मत पत्रों द्वारा होता है।

- यदि वोटिंग के दौरान कंट्रोल यूनिट खराब होती है तो कौन सा उपकरण बदला जायेगा।

- ईडीसी धारक मतदाताओं की प्रविष्टियां चिन्हित निर्वाचक नामावली में किस के द्वारा की जाएगी.

- किन परिस्थितियों में मतदाता रजिस्टर 17क में हस्ताक्षर व अंगुठा लगवाएगा।

- 49 एमएडी से सम्बन्धित मतदाता का वोट कहां अंकित होगा.

- अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मॉकपोल के समय कम से कम कितने वोट डाले जाते हैं।

दो पालियों में कुल 3040 मतदान कार्मिकों को शाम 5 बजे तक ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान ट्रेनिंग में शामिल मतदान कार्मिकों को ईवीएम से संबंधित पूरी जानकारी दी गई। इस बीच उनके सवाल का जवाब दिया.

विमल सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी

Posted By: Inextlive