-काशी विद्यापीठ में विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए भरे जा रहे ऑनलाइन फार्म

-अब फंसी हुई फीस के लिए नहीं लगानी होगी यूनिवर्सिटी की दौड़

-तीन दिनों के भीतर अभ्यर्थियों के खाते में स्थानांतरित होगी फीस

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। एंट्रेंस एग्जाम की फीस ऑनलाइन गेटवे के माध्यम जमा किये जा सकते हैं। अब लिंक फेल होने की स्थिति में कैंडीडेट्स को फीस वापसी के लिए यूनिवर्सिटी की दौड़ भी नहीं लगानी होगी। फंसी हुई फीस तीन दिनों के भीतर कैंडीडेट्स के एकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। पहले ऑनलाइन आवेदन करते समय लिंक फेल होने की स्थिति में कैंडीडेट्स को फीस वापसी के लिए महीनों यूनिवर्सिटी का चक्कर काटना पड़ता था। कई स्टूडेंट्स का अब भी हजारों रुपये फंसा हुआ है। इसे देखते हुए ज्यादातर अभ्यर्थी ई-चालान के माध्यम से फीस जमा करते थे। छात्रों की बढ़ रही शिकायत के बाद इस साल फंसी फीस की वापसी के लिए व्यवस्था बदल दी गई है। ऐसे में अब फीस फंसने की संभावना नहीं होगी।

1200 ने डाउनलोड किया app

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए यूनिवर्सिटी ने एमजीकेवीपी नामक मोबाइल एप लांच किया है। इस एप के माध्यम से एडमिशन के लिए आवेदन भी किए जा सकते हैं। इसके अलावा पहले की भांति यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा है। अब तक करीब क्ख् सौ स्टूडेंट्स एप डाउनलोड कर चुके हैं। साथ ही आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को आधार नंबर भी देना होगा। ऐसे में अब शुल्क प्रतिपूर्ति व छात्रवृत्ति में फर्जीवाड़े पर लगाम लगने की संभावना है।

सेमेस्टर के एग्जाम फॉर्म आज से

पीजी सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर के रेगुलर व प्राइवेट के लिए स्टूडेंट्स आनलाइन एग्जाम फॉर्म ख्भ् मार्च से भर सकते हैं।

सेमेस्टर फॉर्म के लिए

-ऑनलाइन आवेदन भरने की डेट ख्भ् मार्च से क्म् अप्रैल तक

-इलाहाबाद बैंक या एचडीएफसी बैंक अथवा गेटवे के माध्यम से फीस जमा करने की डेट ख्भ् मार्च से क्ख् अप्रैल तक।

एडमिशन के लिए आवेदन

-यूजी व पीजी के विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन ख्फ् मार्च से है शुरू

-इलाहाबाद बैंक या एचडीएफसी बैंक अथवा गेटवे के माध्यम से फीस जमा करने की डेट ख्0 अप्रैल

Posted By: Inextlive