बनारस में पहले दिन ही लगी लाइन, बिके 486 पर्चे
वाराणसी (ब्यूरो)। कई महीनों से निकाय चुनाव मैदान में उतरने को बेताब महारथियों ने नामांकन के पहले ही दिन अच्छी बोहनी की। मंगलवार को कलक्ट्रेट और जोनल कार्यालयों में लाइन लगनी शुरू हो गई। मेयर के लिए चार और पार्षद पद के लिए 482 दावेदारों ने पर्चे खरीदे.
कहां क्या रहा सीन निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक आदमपुर जोन में चार अनारक्षित व 39 आरक्षित व अन्य श्रेणी में यानी कुल 43 फार्म क्रय किए गए हैं। इसी प्रकार भेलूपुर जोन में अनारक्षित वर्ग में 70 व आरक्षित व अन्य वर्ग में 51 फार्म, दशाश्वमेध जोन में अनारक्षित वर्ग में 30 व आरक्षित में 76, कोतवाली जोन में अनारक्षित व आरक्षित वर्ग से आठ-आठ व वरुणापार जोन में अनारक्षित वर्ग में 86 व आरक्षित वर्ग में 110 यानी कुल 196 फार्म क्रय किए गए है। नो ड्यूज लेने को भीड़नामांकन पत्र खरीद के साथ ही दावेदारों की भागदौड़ शुरू हो गई है। कुछ जमानत राशि ट्रेजरी चालान के जरिए जमा करने के लिए बैंक तो कुछ नगर निगम, जल कल, तहसील, बिजली विभाग समेत अन्य विभागों में बकाया राशि जमा कर नो ड्यूज लेने की लाइन में लगे रहे। नामांकन पत्र 17 अप्रैल तक जमा हो सकेंगे.
ट्रांसजेंडर भी उतरेंगे मैदान मेंमंगलवार को मेयर पद के लिए चार नामांकन पत्र खरीदे गए। इनमें ट्रांस जेंडर शमशेर खान उर्फ शहनाज के अलावा पंकज, संजीव व सुनील सिंह शामिल हैं। वरुणापार जोन के वार्ड -36 चौकाघाट से बहादुर आदमी पार्टी के बैनर तले नेहा वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
समीक्षा बैठकों पर रोक नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जारी अधिसूचना के क्रम में निर्वाचन आयोग ने मंडलीय बैठक व समीक्षा बैठकों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से संयुक्त निर्वाचन आयुक्त सुधा वर्मा की ओर से इस आशय का पत्र जिलाधिकारी को भेजा गया है. 20 मजिस्ट्रेटों की तैनाती नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन प्रक्रिया सकुशल कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर में आठ, निकाय के पांचों जोन में दो-दो व तहसील राजातालाब में दो मजिस्ट्रेट की तैनाती की है.