विंटर में अपनी हेल्थ और स्किन के प्रति गल्र्स देती हैं ज्यादा ध्यान कपड़ों से लेकर पढ़ाई के समय में होता है बदलाव


वाराणसी (ब्यूरो)मौसम चेंज होते ही गल्र्स की लाइफस्टाइल भी चेंज होने लगती है। खाने से लेकर कपड़े और पढ़ाई के टाइम पर भी परिवर्तन आ जाता है। फिर उनका स्किन केयर हो या हेयर केयर या फिर हेल्थ हो, हर चीज को लेकर वह और ज्यादा देखभाल करने लगती हैं। ठंड का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में जब कॉलेज में पढऩे वाली छात्राओं से पूछा गया कि विंटर में उनकी लाइफस्टाइल कैसी हो जाती है तो उनका जवाब था कि इस मौसम में हमें अपनी स्किन और हेल्थ के प्रति ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। क्योंकि यहां हमारा परिवार हमारे साथ नहीं रहता है और और अगर तबीयत खराब होती है तो हमें अकेले परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पढ़ाई का समय चेंज

बनारस में पढ़ाई कर रही छात्राओं का कहना है कि विंटर के दौरान हमारा पढ़ाई का समय भी चेंज हो जाता है। वैसे तो हम सुबह के समय जल्दी उठ कर पढ़ते है पर विंटर के समय हम शाम को अपनी पढ़ाई करते है। वहीं इस समय बाल झडऩे की भी समस्या बढ़ जाती है तो इस दौरान हमें अपने बालों के प्रति ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। हर्षिता कहती है कि उन्हें विंटर में अपनी स्किन को लेकर खास ध्यान देना पड़ता है क्योंकि इस समय उनकी स्किन ड्राई हो जाती है ऐसे में वह पूरे विंटर अच्छे मॉइस्चराइजर का उपयोग करती है।

ड्रेसिंग सेंस चेंज

बात करें ड्रेसिंग की तो इस दौरान गल्र्स का ड्रेसिंग सेन्स भी बदल जाता है। वह ऐसे कपड़ों का चयन करती हैं जो देखने में फैशनेबल तो हो ही और उन्हें ठंडी से भी सुरक्षित रखें। वही रात में वह स्लिपिंग थर्माकॉट पहन कर सोती हैं। यह थर्माकॉट काफी गर्म होता है और बहुत पतला होता है। ऊनी कपड़े पहन कर रात को वह नहीं सोती है.

बदलता मौसम ढेरों समस्याएं भी साथ लाता है। ऐसे में हमें अपने हेल्थ पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है.

श्रेयशी

स्किन पर विंटर में खास ध्यान देना पड़ता है। इस समय हम अपनी हेल्थ के लिए सुबह योग भी करते हैं.

हर्षिता

विंटर में हम ऐसे कपड़ों को चूज करते हैं जो गर्म तो हो ही साथ ही फैशनेबल भी हो.

नैना

Posted By: Inextlive