बीएचयू में आज लखनऊ से आएंगी महिला गार्ड
- पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड से नवागत चीफ प्रॉक्टर ने की बात
- शुरु में आएंगी 10 महिला सुरक्षाकर्मी, बाद में बढ़ेगी संख्या VARANASI बीएचयू में पहली बार महिला चीफ प्रॉक्टर की नियुक्ति होते ही महिला गार्ड के तैनाती की प्रक्रिया तेज हो गई है। चीफ प्रॉक्टर प्रो। रॉयना सिंह ने इस संबंध में पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड लखनऊ से बात की है। बोर्ड ने तत्काल दस महिला सुरक्षा गार्ड भेजने का आश्वासन दिया। गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान प्रो। रॉयना बताया कि ख्9 सितंबर को दस महिला गार्ड बीएचयू जाएंगी। ग्रे पैंट-सादी शर्ट में दिखेंगे गार्डएसएसपी की हिदायत के बाद बीएचयू के गार्डो की वर्दी एवं बेल्ट उतर गई और वे सिविल ड्रेस में आ गए। प्रो। रॉयना ने बताया कि अब गार्डो का ड्रेस कोड तैयार हो गया है। इसके तहत ग्रे कलर की पैंट व सादी शर्ट पहनेंगे। दावा किया कि दो दिन में ड्रेस आ जाएगी।
चीफ प्राक्टर ने माना संवादहीनताबीएचयू की नवागत चीफ प्राक्टर प्रो। रॉयना सिंह ने माना कि संवादहीनता से पिछले दिनों बवाल बढ़ गया। इसको ध्यान में रखते हुए हॉस्टल की छात्र-छात्राओं से निरंतर संवाद के प्रयास किए जाएंगे। गुरुवार को एलडी गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि छेड़खानी के संबंध में छात्रा की ओर से महिला शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत नहीं आई थी, फिर भी हमारी टीम निरंतर छात्राओं के संपर्क में थी। प्रो। रॉयना ने कहा कि सिंहद्वार सहित सभी सीसी कैमरे को तुरंत सुधारे जाएंगे। इसके तहत म्भ् जगह कैमरे व लाइट की भी उचित व्यवस्था की जाएगी। जहां पर पेड़ या झाड़ हैं वहां पर रोशनी की अतिरिक्त व्यवस्था होगी। बताया कि अर्न व्हाइल लर्न योजना के तहत शोध एवं शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्राओं को टीम में शामिल किया जाएगा।
छात्राओं के लिए हेल्पलाइन नंबर कहा कि यूनिवर्सिटी में महिला सेक्सुअल हैरेसमेंट कमेटी, महिला ग्रीवांस कमेटी एवं एंटी रैगिंग स्क्वायड के हेल्पलाइन पर सभी जगह इंगित किए जाएंगे। बताया कि छात्राओं के लिए अलग से हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। एमएमवी का किया दौरा बीएचयू में हुए बड़े बवाल के बाद प्राक्टोरियल टीम ने गुरुवार को एमएमवी का दौरा किया। इस दौरान प्रो। रॉयना सिंह ने छात्राओं से मुलाकात की।