- काशी विद्यापीठ के एनुअल एग्जाम में शनिवार को फ्लाइंग स्क्वॉड ने बलिया के दो सेंटर्स में ग्रुप चीटिंग की दी रिपोर्ट

VARANASI:

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ग्रेजुएशन एग्जाम में कई सेंटर्स पर खुलेआम नकल हो रही है। फ्लाइंग स्क्वॉड ने शनिवार को बलिया के दो सेंटर्स में ग्रुप चीटिंग की रिपोर्ट दी है। वहीं विभिन्न सेंटर्स से सात नकलची पकड़े गए हैं। फ्लाइंग स्क्वॉड के मेंबर्स ने वाराणसी, चंदौली, भदोही व बलिया के क्फ्8 सेंटर्स का इंस्पेक्शन किया। वहीं बलिया के शांति देवी महाविद्यालय व इस्तेयाक अहमद मेमोरियल महाविद्यालय में कैंडीडेट्स को सामूहिक नकल करते हुए पकड़ा। इन सेंटर्स पर कैंडीडेट्स खुलेआम चीटिंग कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर फ्लाइंग स्क्वॉड के मेंबर्स ने बलिया के विभिन्न सेंटर्स से तीन व विद्यापीठ कैंपस से चार परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में पकड़ा। एग्जाम में ग्रुप चीटिंग के मामलों को यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने गंभीरता से लिया है। फ्लाइंग स्क्वॉड की रिपोर्ट पर सामूहिक नकल के आरोपी भदोही के महाराजा जोधराज सिंह महाविद्यालय व बलिया के राम ध्यान महाविद्यालय सेंटर को पहले ही कैंसिल किया जा चुका है। रजिस्ट्रार ओम प्रकाश के मुताबिक ख्ब् मार्च से इन सेंटर्स का एग्जाम क्रमश: भदोही के फलाहे उम्मत ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज व बलिया के किसान पीजी कॉलेज में होगा।

Posted By: Inextlive