तारीखों के आईने में कृष्णानंद राय हत्याकांड
- 29 नवंबर 2005 : गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद में तत्कालीन भाजपा विधायक कृष्णानंद राय सहित सात लोगों की हत्या। कृष्णानंद राय पर 500 राउंड फायरिंग। इस हमले में एके-47 का इस्तेमाल हुआ। कृष्णानंद राय के शरीर से 67 गोलियां निकली थीं.
- 21 फरवरी 2006 : भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में यूपी पुलिस की तरफ से पहली चार्जशीट, इसमें एजाजुल हक, अफजाल अंसारी, प्रेमप्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी, अताउररहमान और फिरदौस के नाम शामिल. - 15 मार्च 2006 : यूपी पुलिस ने इस मामले में दूसरी चार्जशीट दाखिल की। इसमें मुख्तार अंसारी को भी आरोपित बनाया गया. - मई 2006 : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कृष्णानंद राय हत्याकांड की सीबीआइ जांच का आदेश दिया। कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय की याचिका पर फैसला. - 30 अगस्त 2006 : सीबीआइ ने हत्याकांड में तीसरी चार्जशीट फाइल की। इसमें संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को भी आरोपित बनाया.- 12 दिसंबर 2006 : सीबीआइ ने चौथी चार्जशीट फाइल करते हुए राकेश पांडेय और रामू मल्लाह को भी आरोपितों में शामिल किया.
- 20 मई 2007 : सीबीआइ ने पांचवीं चार्जशीट दाखिल करते हुए तत्कालीन बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर फिर से नए आरोप गठित किए।- 22 अप्रैल 2013 : सुप्रीम कोर्ट ने कृष्णानंद हत्याकांड की गाजीपुर जिला अदालत में चल रही सुनवाई को सेशंस कोर्ट दिल्ली में सुनवाई के लिए ट्रांसफर कर दिया.
- 15 मार्च 2014 : सीबीआइ ने कृष्णानंद हत्याकांड में छठीं चार्जशीट प्रेमप्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी के खिलाफ दाखिल की. - 22 मई 2019 : सीबीआइ कोर्ट ने इस हत्याकांड में फैसले को सुरक्षित रखा. - तीन जुलाई 2019 : गवाहों के मुकरने के बाद सीबीआइ अदालत ने मुख्तार अंसारी सहित सात लोगों को इस हत्याकांड के आरोप से मु1त कर दिया. एक नजर में गैंगस्टर का मामला - 22 नवंबर 2007 : कृष्णानंद राय हत्याकांड और नंदकिशोर रुंगटा उर्फ नंदू हत्याकांड को गैंगचार्ट में शामिल करते हुए माफिया मुख्तार अंसारी और उसके भाई सांसद अफजाल अंसारी के विरुद्ध मुहम्मदाबाद पुलिस ने गिरोह बंद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया. - वर्ष 2012 में कोर्ट में शुरू हुआ ट्रायल. - प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट में होती रही सुनवाई. 22 सितम्बर 2022 : मुख्तार व सांसद अफजाल पर तय हुआ आरोप. एक अप्रैल 2023 : गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में इस केस पर बहस पूरी हुई। फैसला सुनाने के लिए 15 अप्रैल की तारीख तय हुई. 15 अप्रैल 2023 : मामले पर फैसला नहीं आया। अगली तारीख 29 अप्रैल दी गई.29 अप्रैल 2023 : करीब 22 तारीखों के बाद गाजीपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने कृष्णानंद राय हत्याकांड में फिलहाल बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उसके बड़े भाई गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ सजा सुनाई। मुख्तार को 10 साल और पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा। अफजाल अंसारी को चार साल की सजा और एक लाख रुपये जुर्माना.