पालकी पर सवार होकर निकलेंगे काशी के कोतवाल
वाराणसी (ब्यूरो)। काशी के कोतवाल बाबा श्री काल भैरव की स्वर्ण रजत पंचबदन प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा 20 जून को गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी। आगे-आगे पुलिस घुड़सवार चलेंगे। उनके साथ ताशा बाजा के साथ भक्तगण ध्वजा लेकर चलेंगे। स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी के अध्यक्ष कमल कुमार सिंह ने बताया कि बाबा की 70वीं शोभायात्रा मंगलवार को प्रात: 7 बजे चौखंभा स्थित काठ की हवेली से स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी वाराणसी के तत्वावधान में निकाली जाएगी। बैंड पार्टी सुमधुर धुन बिखरते चलेंगे, साथ में माता स्वरूप प्रतिमाएं अपने करतब दिखाते हुए चलेंगी। 11 सुसज्जित और छतरी युक्त घोड़ों पर देव प्रतिमाएं राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान, शंकर, गणेश, नारद, ब्रह्मा जी के साथ दो दरबार भी विराजमान रहेंगे साथ ही पाइप बैंड का आकर्षण भी रहेगा.
शिव-पार्वती की झांकीशोभायात्रा में शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण, दुर्गा, काली, हनुमान की आकर्षक झांकी रहेगी। इसके अलावा गोविंदेश्वर महादेव की आकर्षक झांकी तथा डमरू दल भी शोभायात्रा के केंद्र बिंदु होंगे। शोभायात्रा के अंत में शहनाई के साथ फूलों से सुसज्जित बाबा का स्वर्णिम रथ होगा.
कमेटी के पदाधिकारी करेंगे सहयोग शोभायात्रा में जनार्दन वर्मा, सतीश कुमार सिंह, किशोर सेठ, विष्णु सेठ, श्यामसुंदर सिंह, कृष्ण कुमार सेठ, घनश्याम सेठ, अनुज गौतम, राजू वर्मा, श्याम कुमार सर्राफ सहयोग करेंगे.