सोशल मीडिया पर देशभर में काशी के पूजा पंडालों की धूम
वाराणसी (ब्यूरो)। कोलकाता के बाद बनारस की दुर्गा पूजा काफी फेमस है। पहले यहां के पूजा पंडालों की चर्चा पूर्वांचल तक ही सीमित थी, लेकिन सोशल मीडिया के चलते अब देश के अन्य हिस्सों में पंडालों की धूम है। हथुआ मार्केट, सनातन धर्म, मछोदरी, शिवपुर, पांडेयपुर, अर्दली बाजार सहित अन्य जगहों के आकर्षक पंडाल लोगों को सेल्फी लेने के लिए उत्साहित कर रहा है। शहर में सजाए गए पंडालों में भारत की उपलब्धियों और प्राचीन विरासत की झलक दिख रही है। युवाओं के एफबी समेत सोशल मीडिया एकाउंट पर हथुआ मार्केट के मुक्तेश्वर महादेव, सनातन धर्म के केदारनाथ, पांडेयपुर के विश्वनाथ धाम, शिवपुर के अयोध्या राम मंदिर, बागेश्वर धाम, अर्दली बाजार के चंद्रयान की तस्वीरें खूब शेयर हो रही हैं। साथ ही अपना अनुभव भी साझा कर रहे हैं। पचमेवा, बालू, अन्न, पुआल, लाइट समेत अन्य आकर्षक मूर्तियों के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ भी मची है.
- बाबा मच्छोदारा नाथ दुर्गोत्सव समिति का पंडाल काफी शानदान है.
रतन कुमार
- केदारघार पर पंचमेवा से निर्मित मां दुर्गा पंडाल की मूर्तियों को बार-बार देखने की इच्छा जाहिर हो रही है.
पिंटू यादव
हथुआ मार्केट में भव्य पंडाल और भगवान शंकर की तस्वीर दूर से आकर्षण पैदा कर रही है.
राजेश्वरी
वाराणसी में सजाए गए दुर्गा पूजा पंडालों में राम मंदिर निर्माण और अलग-अलग प्राचीन विरासत की झलक देखने को मिल रही है। देश के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन भी हो रहे हैं.
सतीश गुप्ता
शिवपुर मिनी स्टेडियम में अयोध्या के श्रीराम मंदिर के तर्ज पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाया गया है, जिसे देखने के लिए मन में बार-बार उत्सुकता आ रहा है.
राघव अग्रवाल
बनारस के पूजा पंडाल को देखकर बार-बार सेल्फी लेने का मन कर रहा है। अर्दली बाजार में चंद्रयान-3 का मॉडल शानदार बनाया गया है।
संतोष कुमार