कांवरियों को बोलबम वाला ही टीशर्ट चाहिए
वाराणसी (ब्यूरो)। हर-हर की भक्ति से नव्य-भव्य श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर संग काशी का कोना-कोना बम-बम हो उठा। इसके साथ ही सावन का मार्केट भी लहरा उठा है। बाजारों में भी सावन के तैयारियों की रंगत छाने लगी है। शिवभक्तों के लिए गेरुआवस्त्रों और भगवान शंकर के चित्र वाले फैशनेबल कपड़ों की डिमांड को भुनाने के लिए मार्केट रेडी है। इस बार भक्तों के लिए भगवान शिव के चित्र वाले टी-शर्ट, बैग, पर्स, गेरुआ लोवर, टोपी और गमछा का का आकर्षक कलेक्शन दुकानों पर मौजूद है। इन गेरुआ वस्त्रों की खरीदारी जोरों पर चल रही है.
बोलबम टीशर्ट की धूमसावन के मार्केट में अधिकतर दुकानों पर बोलबम टीशर्ट की धूम है। इनमें सफेद टीशर्ट और गेरुआ टीशर्ट की ज्यादा डिमांड है। अभी सावन का पहला सोमवार आना बाकी है लेकिन संस्थाओं ने अभी से कांवरियों को वितरित करने के लिए गेरुआ टीशर्ट की खरीदारी बल्क में की है। इसके लिए तीन हफ्ता पहले ही आर्डर दिए थे.
दो सौ रुपये तक के टीशर्टमार्केट में बोल बम टीशर्ट के दाम सौ रुपए से लेकर दो सौ रुपए तक है। इसके अलावा गेरुआ, टोपी, लोअर, गमछा की भी ज्यादा डिमांड है। हालांकि अभी शहर में कांवरियों की भीड़ कम है। इसके लिए खरीदारी थोड़ी कम हो रही है। दुकानदार अनुमान लगा रहे हैैं कि सावन के पहले सोमवार से खरीदारी जोर पकड़ेगी.
महाकाल, महोदव टीशर्ट की मांग मार्केट में महाकाल और महादेव का चित्र बना वाला टी शर्ट भी काफी पसंद किए जा रहे है। सावन में इन टीशर्ट का क्रेज बढ़ गया है। हर वर्ग के लोग इस टीशर्ट व कुर्ते को लेने आ रहे हैं। साथ ही विदेशी भी इसे खासा पसंद कर रहे हैं. ओम लिखा कुर्ता, गमछा दुकानदारों का कहना है कि ओम लिखा कुर्ता व गमछा को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। जबसे विश्वनाथ कॉरिडोर बना है सबसे अधिक विदेशी ओम लिखा कुर्ता पसंद कर रहे हैं। सावन में कांवरियों को काफी भा रहा है। कंधे पर टांगने के लिए गमछा की भी खरीदारी कर रहे हैं. पूर्वांचल तक जाते हैं कपड़े दुकानदारों का कहना है कि ओम, महाकाल, बोल बम लिखे टीशर्ट व कुर्ते की डिमांड पूरे पूर्वांचल में है। खासकर सावन में इसकी डिमांड काफी बढ़ जाती है। काशी में जब कांवरियों का आगमन शुरू होता है, सबसे अधिक यही कुर्ता व टीशर्ट खरीदते हंै. त्रिशुल,्र शिवलिंग की भी खरीदारीसावन में कांवरिये टीशर्ट, कुर्ता की खरीदारी तो करते हैं ही, साथ ही त्रिशूल और शिवलिंग की भी खरीदारी करते हैं। बाबा का दर्शन-पूजन करने के बाद यहां के मार्केट पूजन के लिए बाबा की तस्वीर भी खरीदते हैं। इसके अलावा डमरू और रुद्राक्ष की माला भी खरीदते हैं.
सावन में दस लाख का कारोबार दुकानदारों से मिले फीडबैक के अनुसार सावन माह में टीशर्ट और कुर्ते का कारोबार करीब दस लाख के आसपास होता है। इसको देखते हुए टी शर्ट और कुर्ते की खरीदारी दो महीना पहले से ही करना शुरू कर देते हैं। इसके बाद डमरू, रुद्राक्ष, शिवलिंग का भी बाजार बूम पर रहता है. टीशर्ट-कुर्ता के अलावा रुद्राक्ष माला, शिवलिंग और डमरू की भी खरीदारी सावन माह में खूब होती है। सुरेश तुलस्यान, दुकानदार बोल बम लिखा कुर्ता, महादेव का चित्र बने टीशर्ट की मांग ज्यादा है। कांवरिये ज्यादातर पसंद कर रहे हैं. अशोक जायसवाल, दुकानदार सावन माह में कांवरियों से काफी उम्मीद रहती है। सावन माह में ही गेरुआ वस्त्रों की खरीदारी खूब होती है. मनोज दूबे, टीशर्ट विक्रेता