Jaunpur news: प्रधान ने समर्थकों के साथ घर में घुसकर तीन को पीटा, एक की हालत गंभीर
वाराणसी (ब्यूरो)। जौनपुर जफराबाद के किरतापुर में शनिवार की सुबह विवादित जमीन पर चकरोड बनाए जाने का विरोध करने पर घर में घुसकर ग्राम प्रधान व समर्थकों ने पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को लाठी-डंडा व लोहे के राड से पीटकर घायल कर दिया। एक को हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल से बीएचयू भेज दिया गया।
लोहे के राड से पीटाकिरतापुर के ग्राम प्रधान विनोद कुमार यादव गांव में चकरोड का निर्माण करा रहे हैं। वृद्ध छाड़ू सोनकर ने आपत्ति की कि उनकी भूमि पर मिट्टी न डाली जाए। इस पर कहासुनी हो गई। आरोप है कि ग्राम प्रधान विनोद यादव ने गांव के ही आधा दर्जन समर्थकों व मजदूरों को साथ लेकर घर में घुसकर छाड़ू सोनकर, उनके पुत्र अमरजीत सोनकर व दिव्यांग भतीजे अमर बहादुर सोनकर को लाठी-डंडे व लोहे के राड से पीटकर घायल कर दिया। तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजासिर में गहरी चोटें आने से हालत ङ्क्षचताजनक देखते हुए डाक्टरों ने अमर बहादुर सोनकर को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया। छाड़ू सोनकर व अमरजीत सोनकर को प्राथमिक उपचार व मेडिकल मुआयना के बाद छुट्टी दे दी। थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने कहा कि कुछ दिन पूर्व उक्त चकरोड का निर्माण विवादित होने के कारण हलका लेखपाल व पुलिस ने रोक दिया था। आज बिना किसी को सूचना दिए ग्राम प्रधान ने फिर कार्य शुरू करा दिया। तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।