पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत 15 आरोपितों के विरुद्ध जालसाजी व धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला बैनामा कराई भूमि के कागजात में कूटरचना कर बाकी भूमि हड़पने के आरोप से संबंधित है.


जौनपुर: पुलिस अधीक्षक डाअजय पाल शर्मा के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत 15 आरोपितों के विरुद्ध जालसाजी व धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया हैमामला बैनामा कराई भूमि के कागजात में कूटरचना कर बाकी भूमि हड़पने के आरोप से संबंधित है नगर के सादीगंज मोहल्ला निवासी सूर्य प्रकाश मौर्य ने 18 सितंबर को पुलिस अधीक्षक प्रार्थना पत्र दियाशिकायत की कि उसके चाचा कुलदीप व अन्य सह खातेदारों ने दस्तावेजों में कूटरचना व हेराफेरी कर संजय जायसवाल व अन्य को भूमिधरी जमीन बेच दीसंजय जायसवाल, उनकी पत्नी सरोज जायसवाल, शमीम अहमद, नसीम अहमद समेत 15 लोगों ने फर्जी कागज बनाकर भूमि को अपने नाम से रजिस्ट्री कराकर कब्जा कर लिया हैप्रार्थी को मुकदमा दायर करने पर आरोपित जान से मारने की धमकी दे रहे हैंउक्त पुश्तैनी भूमि उसके दादा राम खेलावन मौर्य के देहांत के बाद प्रार्थी के पिता उग्रसेन व कुलदीप मौर्य के दर्ज हैवर्ष 2002 में पिता उग्रसेन के निधन के बाद उसके चाचा कुलदीप व माता उर्मिला देवी के नाम मालिकाना हक खतौनी में नाम दर्ज हो गयावर्ष 2009 में प्रार्थी के चाचा कुलदीप ने अपने हिस्से की जंघई तिराहा पर स्थित चार गाटा भूमि संजय जायसवाल के पक्ष में बैनामा कर दियाचेयरमैन संजय जायसवाल उनकी पत्नी सरोज, नसीम, शमीम, सिराजुद्दीन, महमूद अंसारी धर्मेंद्र मौर्य आदि ने बैनामे के कागजातों में हेराफेरी कर प्रार्थी के हिस्से भी शेष भूमि की नवैयत बदलकर उसके व चाचा के बचे हिस्से की बाकी भूमि पर कब्जा कर रहे हैंमना करने पर आरोपित जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

Posted By: Inextlive