जौनपुर: जनपद में डेंगू का प्रकोप बढऩे लगा है. जिला चिकित्सालय से आई सूची के अनुसार आठ नए मरीज मिले हैं. सभी मरीजों की एलाइजा जांच में आइजीजी व आइजीजीएम पाजिटिव डेंगू पाजिटिव आया है.


जौनपुर: जनपद में डेंगू का प्रकोप बढऩे लगा हैजिला चिकित्सालय से आई सूची के अनुसार आठ नए मरीज मिले हैंसभी मरीजों की एलाइजा जांच में आइजीजी व आइजीजीएम पाजिटिव (डेंगू पाजिटिव) आया हैस्वास्थ्य विभाग के आंकड़े में इस बीमारी से पीडि़तों की संख्या बढ़कर 85 हो गई हैजांच रिपोर्ट आने के बाद मलेरिया विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्रों में जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव व फाङ्क्षगग कर रही है. बारिश के मौसम में गत कई वर्ष से मच्छरजनित बीमारियां बढ़ जाती हैंजनपद में संसाधनों की कमी के चलते कई पीडि़तों की जहां जान चली जाती है, वहीं उपचार कराने में लोग बर्बाद हो जाते हैंमच्छरों का प्रजनन रोकने के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत की गई निरोधात्मक कार्रवाई कागजों तक सीमित हैनगर में सीवर लाइन बिछाने के लिए नालियां क्षतिग्रस्त कर दी गई हैंइससे जलभराव की स्थिति है वहीं सीवर के लिए बनाए गए जगह-जगह बने चेंबरों में पानी भरा हुआ हैइस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैइसी तरह उदासीनता बरती गई तो नगर क्षेत्र में डेंगू के मामले और बढ़ेंगेजिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि जनपद में डेंगू पीडि़तों की संख्या 85 हो गई हैइनमें अर्बन क्षेत्र के छह व एक-एक मछलीशहर व करंजाकला में पीडि़त मिले हैं

Posted By: Inextlive