30 दिन में लीकेज नहीं ढूंढ सका जलकल
वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस को स्मार्ट सिटी के कांसेप्ट पर डेवलप करते हुए बेस्ट सिटी बनाने की योजना थी। इसको अमलीजामा पहनाने के लिए शहर की सारी एजेंसियां दिन-रात एक करके लगातार काम कर रही हंै। इसके बावजूद शहर की सबसे जटिल सीवर की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। ऐसा ही एक मामला वार्ड नंबर-6 के सरसौली में आया है, जहां पर सीवर की परेशानी से स्थानीय लोग पिछले एक माह से परेशान हैैं। लोगों को इस परेशानी से निजात मिलती हुई नहीं दिख रही है। कई बार नगर निगम से लेकर जलकल के अधिकारियों से बातचीत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है.
एक माह से ढूंढ रहे लीकेजजलकल द्वारा सरसौली के डीह बाबा वाली गली में पाइपलाइन बिछाई गई थी। एक माह पहले उस गली में लीकेज की जानकारी हुई, जिसकी शिकायत जलकल ïिवभाग से स्थानीय लोगों ने किया। जलकल की टीम कई बार मौके पर गई लेकिन उस लीकेज का पता नहीं लगा पाई। इस कारण लीकेज का गंदा पानी अब लोगों के घरों में सीवर के पानी से ट्रेस हो करके सप्लाई हो रहा है। इस वजह से लोगों का पानी पीना अब दूभर हो गया है.
सीवर हुआ ओवरफ्लोपाइपलाइन का लीकेज अब उस गली के सीवर लाइन में जाकर अटैच हो गया है, जिस कारण साफ पानी भी सीवर के गंदे पानी के साथ वार्ड की गलियों में बह रहा है। यहां तक कि लोगों का कहना है कि उनके घरों तक अब सीवर का पानी पहुंचने लगा है, लेकिन इसका निराकरण नहीं हो पा रहा है.
दुर्गंध से बदहाल हुए लोग सीवर का गंदा पानी गलियों में बहने के कारण लोगों का जीवन पूरे तरीके से बेहाल हो गया है। इस बीच कई लोगों ने बताया कि सीवर के पानी की वजह से जहां आने-जाने में परेशानी हो रही है, वहीं उसकी बदबू से जीना बेहाल होता जा रहा है। ऐसे में वार्ड में मच्छरों के प्रकोप के साथ-साथ तमाम तरीके की संक्रामक बीमारियों का भी डर सताने लगा है. वर्जन मेरे वार्ड में पिछले एक माह से लीकेज के साथ ही सीवर की समस्या जारी है। कई बार शिकायत करने के बाद भी उसका निराकरण नहीं हो पा रहा है. सुनील सोनकर, पार्षद सीवर का पानी गलियों में बहने के कारण आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। कई बार तो डर सताता है कि कहीं गिर ना जाएं और चोट ना लगे. प्रमोद कुमार सोनकर, नागरिकसीवर के पानी के कारण अब तो भारी मात्रा में दुर्गंध आनी शुरू हो गई है। इस दुर्गंध के कारण कई तरीके की बीमारियों का खतरा सताने लगा है.
जयप्रकाश, नागरिक लीकेज के कारण सीवर का पानी मिल जा रहा है। इससे हमारे घरों में जो पानी सप्लाई हो रहा है उसमें भी दुर्गंध आने लगी है. रवि कुमार, नागरिक