राजनी टी कैंपेन के तहïत सूर्या मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में हुई परिचर्चा ग्राउंड लेबल पर काम करने की जरूरत महिला स्वास्थ्य को लेकर और काम करने की जरूरत


वाराणसी (ब्यूरो)दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का राजनी 'टीÓ कैंपेन बुधवार को महमूरगंज स्थित सूर्या मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पहुंचा। इस दौरान यंगस्टर्स से आगामी आम चुनाव में कौन-कौन से मुद्दे होंगे। यूथ के लिए राम मंदिर एक मुद्दा है, महिला सेफ्टी के लिए मौजूद कानून पर्याप्त है, ऑनलाइन वोटिंग का विकल्प भी होना चाहिए, न्यूज शिक्षा प्रणाली और एजुकेशन क्वालिटी से आप कितने संतुष्ट हैंसमेत महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्यजैसे तमाम मुद्दों पर खुलकर परिचर्चा हुई। इस दौरान यंगस्टर्स ने बेबाकी से अपनी बातें रखीं.

हेल्थ और वूमेन सेफ्टी में हो काम

राजनी 'टीÓ कैंपेन में यंगस्टर्स ने कहा कि बनारस में हेल्थ सेक्टर में बहुत काम हुआ है। सरकारी के साथ प्राइवेट संस्था ने आधुनिक के साथ नये-नये टेक्नोलॉजी को बनारस में लांच किया है। अब लोगों को दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु, कोलकाता, मद्रास जाना नहीं पड़ता है, लेकिन ग्राउंड लेबल पर काम करने की जरूरत है। खासकर महिला स्वास्थ्य को लेकर और काम करने की जरूरत है। सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं के लिए सुविधा उपलब्ध है, लेकिन इनके लिए उन्हें काफी दौडऩा पड़ता है। इसी तरह वूमन सेफ्टी के लिए भी काम करने की जरूरत है। पहले लड़कों की सोच बदलने पर काम करना होगा। अपराध होने के बाद महिला को त्वरित न्याय भी मिलना चाहिए.

बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा

आगामी आम चुनाव में बेरोजगारी ही बड़ा मुद्दा होगा। युवा के लिए रोजगार ही सबसे बड़ी समस्या है। सरकार वैकेंसी निकालती है, एग्जाम भी होता है, लेकिन पेपर आउट सब पर पानी फेर देता है। सरकार तमाम दावें करती हैं, लेकिन हकीकत में वह दिखती नहीं है। बुलडोजर से अपराधियों को काबू में किया गया, लेकिन युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर चाबुक नहीं चल रहा है। इस पर सरकार की मंशा साफ होनी चाहिए। युवा वर्ग कब तक बेरोजगारी का दंश झेलती रहेगी.

रोटी, कपड़ा व मकान मुद्दा है

परिचर्चा के दौरान महïंगाई को लेकर युवाओं में थोड़ी सी नाराजगी दिखी। युवाओं ने कहा कि आने वाले चुनाव में सरकार के सामने महंगाई भी सवाल होगा। पहले भी लंबे समय से महंगाई और बेरोजगारी मुद्दा रहा है। आज भी बड़ी आबादी है, जिसे रोटी, कपड़ा व मकान की जरूरत है। कोई ऐसी चीज नहïीं, जिसका दाम न बढ़ा हïो। अनाज, तेल, रिफाइंड, गैस, सरसों तेल, ड्राई फूड के दाम हïर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहïे हïैं। सरकार कंट्रोल करने की बजाय सिर्फ तर्क दे रहïी हïै.

रोजगारपरक विकास पर फोकस

बनारस में फुलवरिया फोरलेन, हरहुआ फ्लाईओवर, रिंग रोड के अलावा विश्वनाथ धाम, रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर, टीएफसी, कैंसर अस्पताल, स्वर्वेद महामंदिर विकास को दर्शाता तो जरूर है, लेकिन युवाओं के लिए फैक्टरियां गायब हैं। बनारस में नोएडा, गुडग़ांव की तरह रोजगार के साधन मुहैया कराने की जरूरत है। आने वाली सरकार से युवाओं ने कहा कि रोजगार पर फोकस ज्यादा करने की जरूरत है। पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यार्थियों की भीड़ बेरोजगारों की स्थिति दर्शा रही है, जिस पर सरकार की नजर क्यों नहीं पड़ती है.

ऑनलाइन वोट का विकल्प जरूरी

युवा वर्ग ने ऑनलाइन वोट करने के विकल्प को बेहतर बताया। कहा कि इस भागदौड़ भरी जिदंगी में अधिकतर लोग नौकरी, व्यवसाय, पढ़ाई समेत अन्य कार्य के लिए इधर-उधर भागता रहता है। ऐसे में ऑनलाइन वोट देने का विकल्प आएगा तो बहुत ही बेहतर होगा। इससे वोट प्रतिशत में वृद्धि भी होगी। साथ ही युवाओं ने दागी कैंडिडेट पर खुलकर अपने विचार रखे। यंगस्टर्स ने कहïा कि किसी भी कीमत पर अपराधी या गलत कैंडिडेट को वोट नहïीं देंगे। कुछ ने पार्टी तो कुछ ने कैंडिडेट को वोट देने की वकालत की.

वूमन का हेल्थ, इम्पॉवरमेंट और आर्थिक स्थिति अच्छी होनी चाहिए। इसके लिए इन तीनों क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है। सरकार ही है, जो यह काम कर सकती है। हालांकि पहले से इस पर सरकार काम कर रही है, इसमें और काम करने की जरूरत है। इसी तरह वूमेन सेफ्टी के लिए जो भी कानून है, वह पर्याप्त नहीं है। कानून इम्प्लीमेंट सख्ती के साथ करने की जरूरत है.

डाइंदु सिंह

ऑनलाइन वोटिंग ऑप्शन होना चाहिए। इससे वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी। साथ वोट को लेकर उत्साह भी बढ़ेगा। बिजी लाइफ में ऑनलाइन वोटिंग का विकल्प मिलना चाहिए.

विजय केसरी

देश में बेरोजगारी की समस्या सबसे बड़ी है। आने वाले चुनाव में यह मुद्दा जरूर होगा। पुलिस भर्ती परीक्षा के दिन सड़कों पर अभ्यर्थियों की भीड़ बेरोजगारी की स्थिति बयां कर रही थी। सरकार को पहले इस समस्या पर फोकस करनी चाहिए.

अभिषेक राय

बनारस में सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक की है। इस पर फोकस करने की जरूरत है। स्मार्ट सिटी में ट्रांसपोर्ट सिस्टम बेहतर होना चाहिए। साथ ही फ्लाईओवर, पथवे, कारिडोर की संख्या बढऩे से ट्रैफिक समस्या खत्म हो सकती है.

लाल बहादुर यादव

महïंगाई चरम पर हïै। हïम उसी सरकार को चुनेंगे, जो बुनियादी जरूरतों पर काम करेगी। गैस, राशन, तेल समेत हर चीजों के दाम बढ़ रहïे हïैं। विकास के खूब वादे किए जाते हïैं, लेकिन हïकीकत कुछ और हïै.

आशीर्वाद सिंह

वोट तो कैंडिडेट को देखकर ही देना चाहिए। अच्छा व्यक्ति चुनकर जाएगा तो देश और राष्ट्र हित में काम करेगा। अक्सर पार्टी ऐसे लोग को कैंडिडेट बना देती है, जो अपराधी प्रवृत्ति का होता है। इसलिए कैंडिडेट को प्राथमिकता देनी चाहिए।

सुनील वर्मा

Posted By: Inextlive