Varanasi news: घरों का इंटीरियर महंगा, फिर भी फस्र्ट प्रॉयोरिटी
वाराणसी (ब्यूरो)। वो समय गुजर गया जब इंटीरियर लग्जीरियस चीजें होती थीं। अब ये सभी की जरूरत है। हर किसी को अपने घर में अपनी शॉप में बेहतरीन इंटीरियर लगवाना है। इसलिए अपने घर को अट्रैक्टिव बनाने के लिए लोग इंटीरियर डिजाइन का सहारा ले रहे हैं। देखने में घर जितना अच्छा लगता है, उतना ही इसे खूबसूरत बनाने में खर्चा भी होता है। आज के समय में इसकी ज्यादा डिमांड होने के कारण इसके प्राइज और ज्यादा हाई हो गए हैं। इंटीरियर डिजाइन कराने से आपके घर की एक-एक चीज को लुक मिलता है। आईये जानते हैं इसे कराने में कितना खर्चा आता है.
क्या है इंटीरियर डिजाइन
विला हवेली और फ्लैटों के लिए इंटीरियर डिजाइन के प्राइज अलग-अलग हैं। चुने गए इंटीरियर के टाइप और प्रोजेक्ट के आकार के आधार पर इंटीरियर डिजाइनर 3 से 7 लाख या उससे अधिक के बीच कुछ भी चार्ज कर सकते हैं। यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि इंटीरियर डिजाइनिंग की कीमत आम तौर पर संपत्ति की कीमत का 10 से 15 परसेंट होती है। विला जैसे बड़े घरों के लिए यह लगभग 30 से 35 परसेंट होती है। मार्केट में इंटीरियर डिजाइनर्स के इंटीरियर डिजाइन करने के अपने-अपने चार्ज हैं.
15 लाख तक आता हैै खर्च
अगर आप एक अपार्टमेंट में रहते हैं और 3बीएचके फ्लैट का इंटीरियर करना चाह रहे हैं तो प्राइज वर्ग फुट के आधार पर अलग-अलग होती है। यह 7 से 12 लाख के बीच कहीं भी हो सकता है। अगर आप इंटीरियर डिजाइन प्रीमियम कराना चाहते हैं तो लैमिनेट, डिजाइन, फिनिश और पेंट के साथ आपको इसका प्राइज 15 लाख रुपये तक पड़ सकता है। इन दिनों लोग अपने घर में पत्थर की सजावट वाला एक हॉल, लकड़ी के तख्ते वाली डिजाइन दीवार और एक सफेद झूमर लगा हुआ हॉल, डिजाइन करवाना पसंद कर रहे हैं.
-1बीएचके फ्लैट इंटीरियर डिजाइन- 2 से 3.5 लाख, प्रीमियम इंटीरियर- 5 लाख
-2बीएचके इंटीरियर डिजाइन- 3.5 से 7 लाख, प्रीमियम घर में इंटीरियर डिजाइन की कीमत 7 लाख से 10 लाख
-3 बीएचके इंटीरियर डिजाइन- 7 से 12 लाख, प्रीमियम 15 लाख
2024 में ये हैैं ट्रेंड
इंटीरियर डिजाइनर रीती जायसवाल ने बताया कि इंटीरियर डिजाइन कराना भी अब एक ट्रेंड बन चुका है। कई ऐसी डिजाइन हैं जो मार्केट में ट्रेंड पर चल रही हैं। जैसे घर में लोग बोल्ड पैटर्न और कलर के साथ पील एंड स्टिक वॉलपेपर लगवा रहे हैं। रंग इंटीरियर डिजाइन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 2024 में लोग अपने इंटीरियर डिजाइन के लिए रेड, ऑरेंज सबसे ज्यादा कलर करा रहे हैं। वहीं लोग अपने घर के इंटीरियर को पेड़ पौधे की तरह डिजाइन करा रहे हैं.
इंटीरियर डिजाइन कराना अब लोगों की प्राथमिकता बनती जा रही है। इसमें खर्च तो आता है, पर आपका घर देखने में बहुत खूबसूरत लगता है.
रीती जायसवाल, इंटीरियर डिजाइनर