लोकसभा चुनाव Varanasi Lok Sabha Election 2024 स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी सहायक व्यय प्रेक्षक को देना होगा अब प्रतिदिन की रिपोर्ट


वाराणसी (ब्यूरो)व्यय प्रेक्षक अजीत डैन ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि सहायक व्यय प्रेक्षक को दैनिक रिपोर्ट का पूरा ब्योरा देना होगा और सभी दलों के कार्यों का विवरण भी समय पर प्रस्तुत करेंगे। प्रत्येक दिन अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के समय कैश रजिस्टर और बैंक डिटेल्स की गहनता से जांच की जाए। बार्डर व चेक पोस्ट पर प्रतिदिन गहनता से जांच हो। संदिग्धों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

टीम भावना से कार्य करें

सर्किट हाउस में बैठक के दौरान व्यय प्रेक्षक ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से भी निर्वाचन संबंधी अब तक के गैरकानूनी क्रियाकलापों के बारे में जानकारी मांगी। बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों व कर्मियों को यह भी हिदायत दी कि आगे ऐसा न करें। निर्वाचन के कार्यों में कोई लापरवाही न हो। टीम भावना से कार्य करें। आयोग स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु प्रतिबद्ध है। बैठक में सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

कार्मिक ईमानदारी से दायित्व का निर्वहन करें, कंट्रोल रूम से 24 घंटे हो मानिटङ्क्षरग.

अपने दायित्यो का निर्वहन करें

जिला निर्वाचन अधिकारी एस.राजङ्क्षलगम ने लोकसभा चुनाव सकुशल, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाने की कटिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिक पूरी तन्मयता एवं ईमानदारी से अपने दायित्यो का निर्वहन करें। ङ्क्षपडरा विधानसभा को छोड़कर गुरुवार को वाराणसी जनपद के शेष सात विधानसभा क्षेत्र के 11684 मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैंडमाइजेशन में विधानसभावार एवं पोङ्क्षलग पार्टिवार ड्यूटी लगाई गई। इसी क्रम में द्वितीय रैंडमाइजेशन के बाद आठों विधानसभा क्षेत्र के लिए माइक्रोआब्जर्वर का भी तैनात किय गया। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक अमित ङ्क्षसह नेगी, पुलिस प्रेक्षक संजय कुमार सेन, व्यय प्रेक्षक अजीत दान, संसदीय क्षेत्र चंदौली की सामान्य प्रेक्षक ङ्क्षसधु बी। रूपेश समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे। दूसरी तरफ आयोग से नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से चौबीस घंटे मानिटङ्क्षरग हो। सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि माडल कोड आफ कंडक्ट को फालो हो। मीडिया हैंडिङ्क्षलग अच्छी तरह से मैनेज किया जाय। सभी क्रियाकलापों पर पैनी न•ार रखी जाय। रोड शो आदि पर संबंधित प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मजबूत कोआर्डिनेशन के साथ निगाह रखेंगे।

11 हजार 684 कर्मियों की लगी ड्यूटी

वाराणसी संसदीय सीट पर सकुशल चुनाव कराने के लिए कार्मिकों के द्वितीय रेडमाइजेशन के बाद कुल 11684 कार्मिकों की ड्यूटी विधानसभावार व पोङ्क्षलग पार्टीवार लगायी गई। विकास भवन के कार्मिक सेल से कार्मिक ड्यूटी आदेश प्राप्त कर सकते हैं.

Posted By: Inextlive