15 दिन बाद देंगे भक्तों को दर्शन सकुटुंब स्वास्थ्य लाभ करेंगे भगवान बंद रहेंगे मंदिर के पट लगेगा काढ़ा का भोग अब छह जुलाई को प्रात:काल प्रभु श्वेत झांकी में देंगे दर्शन


वाराणसी (ब्यूरो)काशी में रथयात्रा उत्सव का अधिष्ठापन आरंभ हो गया। वहीं इन्द्रदेव भी अपने आप को रोक नहीं पाए। पुरी के पुराधिपति की पांव को पखारे । इसके साथ ही लोक परंपरा और मान्यताओं के साक्षात रूप का पालन करते हुए भगवान जगन्नाथ की स्नान- यात्रा शनिवार को असि स्थित जगन्नाथ मंदिर में विधि-विधान से निभाई गई। शनिवार की रात्रि के तीसरे प्रहर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के विग्रहों को मंदिर के गर्भ गृह की छत पर उत्तर-पूरब दिशा में स्नान की वेदी पर गज स्वरूप देकर विराजमान कराया गया जिसे भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा कहा गया.

प्रभु को स्नान कराया

ज्येष्ठ पूर्णिमा की सुबह पांच बजे पुजारी राधेश्याम पांडेय ने देव विग्रहों की विधिवत भोग व आरती की। मेला के आयोजक शापुरी परिवार के सदस्यों ने प्रभु को प्रथमत: स्नान कराया। इसके साथ प्रभु जगन्नाथ समेत भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रहों को जेठ की तपिश से राहत दिलाने का भाव लिए गंगा जल पूरित लोटा-कलश लिए उमड़ पड़े। यह क्रम रात 11 बजे तक चलता रहा। इस दौरान आसमान से भी मेघ बरसे। लोग बरबस कह उठे कि भगवान इंद्र आसमान से जगन्नाथ प्रभु का जलाभिषेक कर रहे हैं.

बीमार पड़े प्रभु

देर रात अति स्नान से प्रभु बीमार पड़ गए। इस कारण वे पखवारे भर यानी आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि तक स्वास्थ्य लाभ के लिए विश्राम करेंगे और अब आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा को स्वस्थ होकर भक्तों को दर्शन देंगे। उसी दिन शाम को मनफेर के लिए यात्रा पर जाएंगे। लोक में इसे भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के रूप में जाना जाता है.

15 दिनों तक बंद मंदिर का कपाट

असि स्थित जगन्नाथ मंदिर में रविवार से मंदिर का गर्भगृह 15 दिनों (आषाढ़ कृष्ण पक्ष, अमावस्या) तक बंद रहेगा। ट्रस्ट श्री जगन्नाथ के सचिव आलोक शापुरी के अनुसार मंदिर का पट अब आषाढ़ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा छह जुलाई को प्रात:काल पांच बजे दर्शनार्थ खोला जाएगा। उसी दिन दोपहर 3.30 बजे से मंदिर से रथयात्रा स्थित बेनीराम के बगीचे तक रथयात्रा निकली जाएगी। सात जुलाई को भोर में रथयात्रा चौमुहानी स्थित निराला निवेश के पास प्रभु जगन्नाथ के विग्रह को रथ पर विराजमान कराकर आरती के पश्चात तीन दिवसीय मेला शुरू हो जाएगा.

Posted By: Inextlive