मन की बात के 110वें एपीसोड में नरेंद्र मोदी ने कहा- मैंने काशी में देखी शानदार फोटो प्रदर्शनी


वाराणसी (ब्यूरो)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किसी भी मंच पर जब भी मौका मिलता है काशी का उल्लेख करने से नहीं चूकते। मन की बात के 110वें एपीसोड में रविवार को उन्होंने काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के चित्रों की जमकर प्रशंसा की। कहा, दो दिन पहले मैं वाराणसी में था। वहां मैंने एक बहुत शानदार फोटो प्रदर्शनी देखी। काशी के युवाओं ने कैमरे पर जो चित्र लिए वो अदभुत हैं। उसमें काफी फोटोग्राफ मोबाइल कैमरे से लिए गए थे। आज जिसके पास मोबाइल है, वो एक कंटेंट क्रिएटर बन गया है। हमारे युवा कंटेंट क्रिएशन में कमाल कर रहे हैं। नदेसर स्थित होटल रिगार्ड में मन की बात कार्यक्रम के 108 संस्करणों के कांटेंट की प्रदर्शनी लगाई गई।

बजड़े पर सुनीं

प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के लिए जगह-जगह भाजपाजनों ने व्यवस्था की थी। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर ङ्क्षसह ने नमो घाट पर मछुआरों के साथ बजड़े पर मन की बात सुनीं। चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डा। सुनील मिश्रा दशाश्वमेध में राजेंद्र सेठ, आलोक मिश्रा, जेपी बलनी, संजीव तिवारी, शरद मिश्रा, पवन यादव आदि संग सुनी। विभिन्न बूथों पर सिद्धनाथ शर्मा, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, किशोर सेठ, शैलेंद्र मिश्रा सोनू, डा रचना अग्रवाल आदि मौजूद रहीं.

Posted By: Inextlive