इस्तेमाल के बाद प्लास्टिक दुकानदार को लौटाने पर मिल जाएगा पैसा सावन और कांवर यात्रा को देखते हुए नगर निगम ने उठाया कदम

वाराणसी (ब्यूरो)सावन और कांवर यात्रा को देखते हुए नगर निगम ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के आसपास के क्षेत्र और गंगा घाटों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। प्लास्टिक का कैरी बैग व थर्माकोल निर्मित वस्तुएं पूर्णत: प्रतिबंधित कर दी गई हैं.

देनी होगी धरोहर राशि

साथ ही गंगा घाटों के आस-पास प्लास्टिक के थैले में खाद्य सामग्री, चिप्स आदि के पैकेट या पानी की बोतल आदि लेने पर दुकानदार को 50 रुपये धरोहर राशि देना होगी। इस्तेमाल करने के बाद प्लास्टिक का थैला, बोतल आदि दुकानदार को लौटाने के बाद ही उसे 50 रुपये वापस मिलेंगे.

डस्टबिन है अनिवार्य

नगर आयुक्त शिपू गिरि ने बताया कि बगैर धरोहर राशि जमा कराए प्लास्टिक में कुछ भी देने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को सूखे व गीले कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखने का निर्देश भी जारी किया है। दुकानदारों व श्रद्धालुओं से प्लास्टिक के थैले के स्थान पर जूट या कपड़े का थैला उपयोग करने की अपील भी की है.

Posted By: Inextlive