Varanasi news: कहां चार्ज होगा व्हीकल, ये कौन बताएगा
वाराणसी (ब्यूरो)। टू और थ्री ह्वीलर तो गाहे-बगाहे लोग अवैध रूप से चल रहे चार्जिंग प्वाइंट में बैटरी को चार्ज कर लेते हैं, लेकिन फोर ह्वीलर के लिए दिक्कत होती है। शहर की सड़कों पर हजारों की संख्या में टू ह्वीलर और फोर ह्वीलर दौड़ रहे हैं। ईवी वाहनों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है लेकिन चार्जिंग स्टेशन के लिए प्लानिंग बन रही है.
केस 1 : चार्जिंग प्वाइंट नहीं
रविंद्रपुरी निवासी कमलेश अग्रवाल ने इंवायरनमेंट संरक्षण और पेट्रोल बचत के लिए छह माह पूर्व इलेक्ट्रॉनिक फोरव्हीलर कार लिया। कार उनकी काफी अच्छी चलती है लेकिन एक बात की टीस रहती है कि शहर में कहीं भी चार्जिंग स्टेशन नहीं है। फिलहाल उनका कहना है कि कंपनियों ने धड़ाधड़ टू-ह्वीलर से लेकर फोर-ह्वीलर तक ईवी मार्केट में उतार रखे हैं, लेकिन चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था करना भूल गए हैं.
केस 2 : बैटरी डाउन का डर
काटन मिल के रहने वाले मनोज कुमार भी शहर में ईवी वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन न होने से काफी परेशान रहते हैं। शहर में जिस प्रकार से टू ह्वीलर, थ्री ह्वीलर और फोर ह्वीलर वाहनों की संख्या बढ़ रही है। इसको देखते हुए चार्जिंग स्टेशन भी होने चाहिए, क्योंकि अपने परिवार से वाहन से निकलते ही बैटरी डाउन होने की आशंका बनी रहती है। जिस तरह से पेट्रोल पंप है, उसी तरह चार्जिंग स्टेशन होना चाहिए.
यह सिर्फ दो लोगों की समस्या नहीं है। बल्कि शहर में हजारों लोग ऐसे हैं जिनको चार्जिंग स्टेशन के लिए परेशान होना पड़ता है.
चार्जिंग स्टेशन का अभाव
सिटी में वैध चार्जिंग स्टेशन का अभाव है। अवैध चार्जिंग स्टेशन पर सिर्फ टू और थ्री ह्वीलर यानि ई-रिक्शा को ही चार्ज किया जाता है। फोर ह्वीलर के लिए चार्जिंग स्टेशन काफी कम है, जबकि गाडिय़ां 150 से अधिक हैं। ऐसे वाहनों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.
निजी चार्जिंग स्टेशन की भरमार
सिगरा के शिवाजी नगर क्षेत्र में दो, शिवपुरवा में एक, लहरतारा में तीन, मंडुआडीह में दो, लंका स्थित सामने घाट क्षेत्र में एक, अस्सी घाट पर दो, भेलूपुर में एक चार्जिंग यार्ड है। इसके अलावा बजरडीहा, गोलगड्डा, चौकाघाट, तेलियाबाग, सरैया व पांडेयपुर, शिवपुर समेत दर्जनों इलाके हैं जहां यह काम चल रहा है। शहर में लगभग तीन हजार से ज्यादा ई-रिक्शा हैं। एक ई-रिक्शा की बैट्री को चार्ज करने में अमूमन 6 से 7 घंटे लगते हैं.
चार्जिंग स्टेशन की बनी थी योजना
शहर में 20 प्वाइंट पर चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए नगर निगम ने प्लान बनाया था। अब यह प्लान रोडवेज विभाग के पास चला गया है। रोडवेज के आरएम गौरव वर्मा का कहना है कि फस्र्ट फेज में शहर में 20 प्वाइंट पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें टू, थ्री और फोर ह्वीलर वाहनों को चार्ज किया जाएगा। पांडेयपुर, लहुराबीर, लहरतारा, शिवपुर, सिगरा, मैदागिन समेत 20 प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे कराने के बाद चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.
ईवी की संख्या
20329
ई रिक्शा
5533
टू ह्वीलर
150
फोर ह्वीलर
20 प्वाइंट पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन
पांडेयपुर
शिवपुर
सारनाथ
पहडिय़ा
अर्दली बाजार
कचहरी
सिगरा
रथयात्रा
महमूरगंज
मंडुआडीह
लंका
बीएचयू
मैदागिन
राजघाट
लहुराबीर
चितईपुर
कैंटोनमेंट
भेलूपुर
अस्सी
सुंदरपुर
टू ह्वीलर और फोर ह्वीलर के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। सर्वे पूरा होने के बाद चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.
गौरव वर्मा, आरएम