प्रेमी युगल ने विश्व सुंदरी पुल से गंगा में लगाई छलांग
वाराणसी (ब्यूरो)। विश्व सुंदरी पुल से सोमवार की दोपहर प्रेमी युगल ने हाथ पकड़कर गंगा में छलांग लगा दी। राहगीरों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस व एनडीआरएफ के जवान दोनों की तलाश में जुट गए। गंगा में कूदने से पहले प्रेमी ने अपना मोबाइल और सामान पुल पर रख दिया था। इसकी मदद से पुलिस ने प्रेमी की पहचान करते हुए उसके स्वजन से संपर्क किया। सूचना के बाद प्रेमी व प्रेमिका के भी स्वजन पुल पर पहुंच गए।
रमना चौकी प्रभारी कुंवर अंशुमान ङ्क्षसह ने बताया कि चंदौली के अलीनगर क्षेत्र के खजूर गांव निवासी प्रेमी 18 वर्षीय रणजीत यादव के पिता रामवृक्ष यादव के अनुसार वह घर पर गाय भैंस का काम करता था। उसके साथ रोहनिया क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 साल की किशोरी भी थी। दोनों बाइक से विश्वसुंदरी पुल पर पहुंचे और अपना सामान रखकर रेङ्क्षलग से हाथ पकड़कर गंगा में कूद गए।
क्लास के लिए निकली थी किशोरीयुवक के साथ किशोरी के कूदने की जानकारी पुलिस को उस समय हुई जब उसके पिता मौके पर पहुंचे। किशोरी के परिवार वालों का कहना है कि किशोरी घर से कंप्यूटर क्लास करने के लिए बोलकर निकली थी। इसके बाद वहां कैसे पहुंच गई यह घर के लोगों को खुद नहीं पता। मौके पर चर्चा रही कि दोनो की शादी तय थी लेकिन उम्र कम होने के कारण अभी नहीं हो पाई थी। चर्चा के अनुसार किशोरी की मौसी के पड़ोस का रहने वाला प्रेमी है और आते जाते दोनों का मेलजोल हो गया था.